IPL 2023 : केकेआर से हार के बाद बोले आरसीबी के हेड कोच, बदलेंगे अपना तरीका और करेंगे मजबूत वापसी

टीम डगआउट में कोहली के साथ संजय बांगर
आरसीबी को करारी हार का सामना करना पड़ा

आईपीएल (IPL 2023) में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला गया। आरसीबी को केकेआर के हाथों 81 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी और ये आरसीबी की टीम के लिए सीजन की पहली हार भी बनी।

इस हार के बाद आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, अपनी टीम की खामियां गिनाई है। वहीं उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने हमें हर विभाग में पराजित किया, और वे जीत के असली हकदार भी थे।

हम अपनी गलतियों से सीख लेंगे - संजय बांगर

आरसीबी की हार के बाद, पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांगर ने कहा,

अगर हमारे कुछ बल्लेबाज, अपनी पारियों पर दोबारा नजर डालेंगे तो शायद उन्हें पता चलेगा कि वो बड़े शॉट खेलने का सही समय नहीं था। यह कुछ ऐसी चीज है जिस पर हम निश्चित रूप से खिलाड़ियों के साथ चर्चा करेंगे। ऐसे मैच हो सकते हैं, क्योंकि टी20 इतना छोटा फॉर्मेट है जहाँ अगर आप एक बार लय खो देते हैं, तो दबाव आप पर बढ़ता जाता है। मगर हम वापस अपनी बेसिक्स पर जाएंगे और इस मैच में हुई गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे।

बता दें कि कोलकाता द्वारा दिए 205 रनों के लक्ष्य के सामने बैंगलोर की पूरी टीम 17.4 ओवर में 123 रनों पर सिमट गई। इस मैच में केकेआर की जीत के असली नायक शार्दुल ठाकुर रहें, जिन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाते हुए 29 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी अर्धशतक लगा कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं स्कोर को बचाने में बाकी का काम केकेआर के स्पिनर्स ने कर दिया, जिनकी फिरकी के मायाजाल को आरसीबी के बल्लेबाज नही भेद पाए। केकेआर की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने 3.4 ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं सुयश शर्मा ने 3 और सुनील नारायण ने 2 विकेट अपने नाम किये और अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई।

Quick Links