विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट की दुनिया के दो सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। दोनों खिलाड़ियो के फैंस की संख्या भी बहुत अधिक है। अक्सर दोनों के ही फैंस सोशल मीडिया पर हमेशा इन दोनों को एक-दूसरे से बेहतर बताने में लगे रहते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि कोहली और रोहित के फैंस सोशल मीडिया पर एक दूसरे से झगड़ भी पड़ते है और फिर एक दूसरे पर शब्दों के बाण चलाते हैं। आईपीएल के दौरान यह सिलसिला और तेज हो जाता है।
हाल ही में फैंस द्वारा बनाये गए बैंगलोर और मुंबई पुलिस नामक नकली ट्विटर अकाउंट से विराट कोहली और रोहित शर्मा के समर्थकों के बीच खूब मजेदार खींचतान चली।
ट्रैफिक नियमों के तहत एक-दूसरे पर कसा तंज
रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस ने एक नया तरीका अपनाते हुए ट्रैफिक नियमों के तहत एक-दूसरे पर तंज कसा। मुंबई पुलिस नामक अकाउंट ने पहले कोहली के लिए लिखा,
ज़ेबरा क्रासिंग के पास धीरे हो जाएँ जैसे कोहली पचास के करीब धीरे हो जाते हैं।
जवाब में बैंगलोर पुलिस पैराेडी अकाउंट ने रोहित शर्मा के लिए लिखा,
हरी बत्ती जब जल रही हो तो सड़कों को पार करने से बचें, जैसे रोहित शर्मा विदेशी दौरों से बचते हैं।
बैंगलोर पुलिस नामक अकाउंट ने आगे लिखा कि मेरा की-बोर्ड रोहित शर्मा के फैंस की तरह बुद्धू है। इस बीच इन ट्वीट्स पर लोगों के कमेंट का दौर भी चलता रहा।
बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है, जबकि विराट कोहली आईपीएल के 15 साल के इतिहास में यह काम कभी नहीं कर पाएं हैं। हालाँकि, वह रोहित की तुलना में रन बनाने के मामले में काफी आगे हैं और लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।