'वाइड और नो बॉल पर डीआरएस लेने का नियम सही है', RCB टीम के अहम सदस्य का बड़ा बयान

Rahul
Photo Courtesy : IPL
Photo Courtesy : IPL

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले ही सीजन में वाइड और नो बॉल के फैसले पर डीआरएस की मांग करने का नियम लागू किया गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट माइक हेसन (Mike Hesson) ने इस नियम की प्रशंसा करते हुए माना है कि यह एक बेहतरीन नियम है, जिससे मैच के अंत में अंपायर के किसी भी फैसले को हाईलाइट नहीं होना पड़ेगा। माइक हेसन ने आईपीएल के नए नियमों को लेकर अपनी राय रखी है जिसमें उन्होंने खासतौर पर इस नए नियम की काफी तारीफ की है।

आरसीबी बोल्ड डायरीज में माइक हेसन ने इस नियम को लेकर कहा कि. 'मुझे लगता है कि वाइड और नो बॉल का रिव्यू करने का फैसला अच्छा नियम है। आप नहीं चाहते कि खेल के अंत में अंपायरिंग का फैसला हाइलाइट हो। मुझे लगता है कि यह नया नियम इस तरह की विवादस्पद फैसलों को हटा देता है। एक खिलाड़ी या एक दर्शक के रूप में, आप जितना हो सके उतने सही निर्णय लेना चाहते हैं, और मुझे यह भी लगता है कि इस नियम से अंपायरों से भी थोड़ा दबाव कम होगा है।'

आईपीएल में इस बार कई नए नियमों की शुरुआत होगी जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर का नियम ज्यादा चर्चा में है। इसके अलावा टॉस के बाद कप्तान अपनी अंतिम ग्यारह चुन सकता है और ओवर रेट पेनल्टी जैसे कई नए नियमों को जोड़ा गया है। इस सन्दर्भ में माइक हेसन ने आगे कहा कि यह काफी मजेदार होगा। क्योंकि इसके चलते कप्तान और गेंदबाज के बीच में ज्यादा चर्चा नहीं होगी। खिलाड़ी जल्द से जल्द ओवर फेंकने का सोचेंगे और यह भी एक सही फैसला है।'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। दोनों टीमों के बीच 2 अप्रैल को बड़ा मैच खेला जायेगा।

Quick Links