आईपीएल 2023 के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच यह अहम मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होगा। इस मैच के नतीजे पर प्लेऑफ्स की चौथी टीम के नाम पर फैसला होगा। यदि बैंगलोर इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहती है तो वह अंतिम चार में प्रवेश कर जायेंगे। अन्यथा मुंबई इंडियंस चौथी टीम के रूप में एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ के खिलाफ खेलेगी।
इस मुकाबले के टॉस में बारिश के चलते देरी हुई है, लेकिन अब टॉस हो चुका है और 8 बजे मैच की शुरुआत होगी। मेहमान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ली है। उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा कि, 'हम मौसम को देखते हुए पहले गेंदबाजी करेंगे। यह मैच जीतना हमारे मोमेंटम को जारी रखने के लिए जरुरी है। अगले मैच से पहले यह मैच हमारे लिए जरुरी है और इस मैच में सेम टीम के साथ खेल रहे हैं।' टॉस हारने के बाद मेजबान कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि, 'हम भी चेज करना चाहते थे लेकिन पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहाँ अच्छा किया है। हमारी टीम में एक बदलाव है कर्ण शर्मा के स्थान अपर हिमांशु शर्मा को जगह मिली है।'
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अंतिम ग्यारह और अतिरिक्त खिलाड़ी
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, विजयकुमार विषाक, मोहम्मद सिराज।
5 सब्स : हिमांशु शर्मा, एस प्रभुदेसाई, फिन एलेन, सोनू यादव और आकाश दीप
गुजरात टाइटन्स की अंतिम ग्यारह और अतिरिक्त खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दसुन शनाका, डेविड मिलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल।
5 सब्स : विजय शंकर, केएस भरत, शिवम मावी, साई किशोर और अभिनव मनोहर।