IPL 2023 : RCB ने आखिरी गेंद पर जीता रोमांचक मुकाबला, हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

IPL 2023 में आज हुए पहले मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को एक रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से मात दी है। फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतकों की बदौलत बैंगलोर ने राजस्थान के सामने 190 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए रॉयल्स ने शुरुआत अच्छी की लेकिन इस बड़े स्कोर से 7 रन पीछे रह गई। अंत में राजस्थान के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने तूफानी पारी खेलते हुए अच्छा प्रयास किया लेकिन टीम की नैया पार नहीं करवा पाए।

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जोस बटलर शून्य पर पवेलियन चलते बने लेकिन उसके बाद युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई लेकिन फिर लगातार अन्तराल में विकेट गिरते चले गए। यशस्वी जायसवाल ने 47 रन बनाये और देवदत्त के बल्ले से 52 रन निकले। रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 22 रनों का योगदान दिया। बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 अहम विकेट अपने नाम किये।

इससे पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जोकि मैच की पहली गेंद पर सही भी साबित रहा। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शून्य पर आउट कर दिया। उसके बाद शाहबाज अहमद को भी 2 रनों पर आउट कर बैंगलोर को शुरूआती झटके दिए। इसके बाद फाफ डू प्लेसी ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 127 रन जोड़े।

फाफ डू प्लेसी ने 39 गेंदों पर 62 रन बनाये जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 77 रनों की तूफानी पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लिए तो अश्विन और चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Quick Links