IPL 2023 : 'केन विलियमसन की जगह स्टीव स्मिथ ले सकते हैं', पूर्व भारतीय बल्लेबाज का हैरान करने वाला बयान

Rahul
गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 के ऑक्शन में विलियमसन को 2 करोड़ की रकम में खरीदा था
गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 के ऑक्शन में विलियमसन को 2 करोड़ की रकम में खरीदा था

IPL 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया लेकिन इस शुरूआती मैच में उनकी टीम को बड़ा झटका भी लगा है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। चेन्नई के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान एक कैच को पकड़ने के चक्कर में उनको चोट लग गई थी और उनकी चोट इतनी ज्यादा गहरी थी कि उन्हें पूरे आईपीएल सीजन से ही बाहर होना पड़ा है।

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान विलियमसन को 2 करोड़ की रकम में खरीदा था। उनके बाहर होने के बाद अब गुजरात टीम को उन्हीं की शैली का खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के तौर पर ढूँढना होगा। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि, 'केन विलियमसन की जगह स्टीव स्मिथ ले सकते हैं और इस दौरान हार्दिक पांड्या को भी ऐसे ही खिलाड़ी की मदद की जरूरत होगी।'

संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो के दौरान कहा कि, 'स्टीव स्मिथ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी जरूरत उन्हें हो सकती है। एक ऐसा खिलाड़ी जो हर तरह की क्रिकेट खेलना जानता हो। इसके साथ ही आईपीएल के नए नियम जो काफी रोमांचित है मैं उन्हें स्मिथ की लीडरशिप में भी देखना चाहता हूँ और हार्दिक पांड्या को भी थोड़ी बहुत मदद की जरूरत है। क्योंकि हार्दिक ने यह माना है कि उनके पास किसी भी तरह की टैकटिस नहीं और उन्होंने यह सब सोचने का कार्य दूसरे पर छोड़ा है।'

आपको बता दें कि केन विलियमसन इस आईपीएल में गुजरात के लिए नंबर 3 पर एक अहम बल्लेबाज का रोल निभाने वाले थे लेकिन पहले ही मैच में वह दुर्भाग्यपूर्ण से बाहर हो गए। स्टीव स्मिथ ने इस साल हुई बिग बैश लीग में सलामी बल्लेबाजी करते हुए तूफानी बल्लेबाजी की थी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment