आईपीएल 2 023 का आगाज आज से हो गया है। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है। सभी टीमों ने इस बड़ी टी20 लीग के लिए अपनी कमर कस ली है लेकिन न्यूज़ीलैंड टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस ने आईपीएल से पहले टीम पॉवर रैंकिंग्स दी है, जिसमें उन्होंने सभी को चौंकाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को सबसे ऊपर रखा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है मैं आप सभी की आलोचनाओं का इंतज़ार कर रहा हूँ।
आईपीएल में चेन्नई के लिए खेल चुके स्कॉट स्टाइरिस ने ट्वीट करते हुए सभी टीमों को पॉवर रैंकिंग्स प्रदान की, जिसमें उन्होंने सबसे निचले स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स को रखा है, तो 9वें स्थान पर केएल राहुल की अगुआई वाली टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स को रखा है। इसके बाद उन्होंने 8वें स्थान पर पंजाब किंग्स, 7वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स और छठे स्थान पर मुंबई इंडियंस को शामिल किया है।
स्कॉट स्टाइरिस के अनुसार पॉवर रैंकिंग्स 5वें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद, चौथे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स व तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटन्स को जगह दी है। उन्होंने सबसे चौंकाने वाली रैन्किंग्स दूसरे और पहले स्थान को दी है, जिसमें उन्होंने दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स और पहले स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रखा है। ट्वीट करते हुए स्टाइरिस ने लिखा कि, 'मुझे अंतिम ग्यारह के बारे में तो नहीं पता लेकिन पॉवर रैन्किंग्स देना भी ज्यादा जल्दी है। इसलिए मैं आपकी आलोचनाओं के लिए तैयार हूँ।'
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले तीन आईपीएल से प्लेऑफ्स में जगह बनाई है लेकिन टीम अभी तक आईपीएल का टाइटल अपने नाम नहीं कर पाई है। ऐसे में इस साल फिर से बैंगलोर फैन्स को उम्मीद है कि आरसीबी टीम इतिहास बदलते हुए आईपीएल चैंपियन बनेगी। आरसीबी का पहला मैच रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा।