सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 14वां मैच राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच की पहली पारी में पंजाब किंग्स के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन एक छोर पर कप्तान शिखर धवन डटे रहे और उन्होंने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 99 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली लेकिन अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने मोहित राठी (Mohit Rathee) के संग मिलकर आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। शिखर धवन और मोहित राठी के बीच आखिरी विकेट के लिए 55 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई है, जोकि आईपीएल इतिहास में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने एक समय पर पंजाब किंग्स के 9 विकेट 88 रनों पर झटक लिए थे लेकिन यहाँ से शिखर धवन ने मोहित राठी के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप में मोहित राठी ने केवल 2 गेंदें खेली और 1 रन बनाया, जबकि शिखर धवन 28 गेंदों पर 52 रन बनाये। इन दोनों बल्लेबाजों से पहले आईपीएल में यह रिकॉर्ड टॉम करन और अंकित राजपूत के नाम था। जिन्होंने आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 31 रनों की नाबाद साझेदारी की थी। उस मैच में टॉम करन ने अर्धशतक जमाया था।
कप्तान शिखर धवन ने दिखाया 'वन मैन शो'
शिखर धवन के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने सम्मानजनक स्कोर हासिल कर लिया है। सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 143/9 का स्कोर बनाया। पंजाब के लिए शिखर धवन ने 66 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल रहे पंजाब के लिए दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 22 रन सैम करन ने बनाये इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 5 रन से ऊपर नहीं बना सका