आईपीएल (IPL 2023) में आज का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और जोकि उनकी टीम के लिए सही भी साबित रहा। मैच की पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टीम को सफलता दिलाई और युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को शून्य पर आउट किया। इसके बाद विकटों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा।
88 रनों के स्कोर पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने 9 विकेट गँवा दिए लेकिन एक छोर पर खड़े टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 99 रन बनाये। शिखर धवन ने मोहित राठी के साथ आखिरी विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की जिसमें मोहित का योगदान केवल 1 रन का रहा। शिखर धवन के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने सम्मानजनक स्कोर हासिल कर लिया है। शिखर धवन द्वारा सनराइजर्स के खिलाफ लड़ी गई इस अकेली लड़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स ने जबरदस्त रिएक्शन दिए हैं।
शिखर धवन ने अकेले लड़ी SRH के खिलाफ लड़ाई, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :
(हैदराबाद के खिलाफ शिखर धवन)
(99 रन, 100 रनों के हक़दार थे सच में पंजाब किंग्स का भार उठाया शिखर धवन ने)
(मैं अपना जीवन शिखर धवन की आज की पारी जैसा देखना चाहता हूँ)
(शिखर धवन एक दिग्गज बल्लेबाज हैं 12 चौके और 5 छक्कों से उन्होंने 99 रन बनाये वह शतक बनाने से रह गए लेकिन उनकी यह पारी याद रखी जायेगी)
(शिखर के 99 रन कई शतकों के से ज्यादा है)
(शिखर धवन - अकेला योद्धा)
(हर दूसरी गेंद पर शिखर धवन)
(इन पारियों के बाद भी बीसीसीआई शिखर धवन को नजरंदाज करेगी हालाँकि वह भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के हक़दार हैं)
वन मैन आर्मी , बहुत बढ़िया खेले शिखर धवन
(आईपीएल की आज दो शानदार पारियां देखने को मिली पहले रिंकू सिंह और अब शिखर धवन वह शतक के हक़दार थे)