IPL 2023 : शाहरुख खान और हरप्रीत बरार ने की KKR की धुनाई, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं 

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच आईपीएल का 53वां मुकाबला ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन कप्तान शिखर धवन के अर्धशतक और अंतिम ओवरों में शाहरुख खान व हरप्रीत बरार की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत मेहमान टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाई।

शाहरुख खान और हरप्रीत बरार के बीच 16 गेंदों पर 40 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। इस बेहतरीन साझेदारी की बदौलत पंजाब ने केकेआर के सामने 180 रनों का एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। शाहरुख खान ने 8 गेंदों पर 21 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा, तो हरप्रीत बरार ने 9 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 1 गगनचुम्बी छक्का लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पारी के अंतिम और 20वें ओवर में 21 रन जोड़े।

शाहरुख खान और हरप्रीत बरार ने अंतिम ओवरों में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :

Shahrukh Khan and Harpreet Brar in Harshit Rana's over be like 😅#KKRvsPBKS #IPL2O23 #WhatsApp https://t.co/uaXgDTWee6

(हर्षित राणा के खिलाफ शाहरुख़ खान और हरप्रीत बरार)

Great finish by Punjab Kings batters in that last over. Thanks to Shahrukh Khan & Harpreet Brar. https://t.co/6rVtj8Sd4J

(पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में अच्छा फिनिश किया शाहरुख़ खान और हरप्रीत बरार का धन्यवाद)

Punjab Kings Management & Priety Zinta watching Shahrukh Khan & Brar Putting up a fight & Scoring 40 runs in No time for the 8th Wicket & Feeling be like#PBKSvsKkr#KKRvsPBKS#KKRvPBKS#PunjabKings#IPL2O23 https://t.co/gasEF5C9OS

(पंजाब किंग्स मैनेजमेंट और प्रीति जिंटा का रिएक्शन)

22(9) vs GT.23*(10) vs LSG.21*(8) vs KKR.Shahrukh Khan has made some very good impacts as a finisher this season. #KKRvPBKS https://t.co/IDbKi8suCB

(शाहरुख़ खान ने एक फिनिशर के रूप में अच्छा इम्पैक्ट छोड़ा है)

36 off the last two overs and suddenly PBKS have all the momentum. They have got to 179 and KKR will be disappointed to have allowed Harpreet Brar and Shahrukh Khan get all those big hits in.#Cricket #KKRvPBKS https://t.co/iBUJP0BNa2

(आखिरी दो ओवरों में 36 और अचानक पंजाब के पास मोमेंटम आ गया है। वे 179 तक पहुंच गए हैं और हरप्रीत बरार और शाहरुख खान को इतनी बड़ी हिटे देने से निराश होगी केकेआर।)

Shahrukh Khan and Harpreet Brar ensured PBKS reach a respectable total.📸: JioCinema#ShahrukhKhan #HarpreetBrar #KKRvPBKS #KKRvsPBKS #IPL #IPL2023 #Cricket #SBM https://t.co/h17INQBgE6

(शाहरुख़ खान और हरप्रीत बरार ने पंजाब को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया)

Mood after shahrukh khan and harpreet brar batting.#KKRvPBKS https://t.co/MRVIAG1d1c

(शाहरुख़ खान और हरप्रीत बरार की बल्लेबाजी के बाद का मूड)

Today Shahrukh Khan will be performing as a real cricketer.What a talented actor!#IPL2023

(आज शाहरुख़ खान ने एक क्रिकेटर की तरफ खेला क्या बेहतरीन अभिनेता हैं)

Rishi Dhawan, Harpreet Brar & Shahrukh Khan showed great batting display along with Shikhar Dhawan to provide defendable target !

(ऋषि धवन, हरप्रीत बरार और शाहरुख़ खान ने दिखाई शानदार बल्लेबाज शिखर धवन की भी कप्तानी पारी)

Shahrukh Khan smashing Shah Rukh Khan’s team. This happens only in IPL. #PBKSvKKR @PunjabKingsIPL @KKRiders

(शाहरुख़ खान आईपीएल में शाहरुख़ खान की टीम की धुनाई करते हुए, यह सिर्फ आईपीएल में ही हो सकता है)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment