IPL 2023 : शाहरुख खान और हरप्रीत बरार ने की KKR की धुनाई, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं 

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच आईपीएल का 53वां मुकाबला ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन कप्तान शिखर धवन के अर्धशतक और अंतिम ओवरों में शाहरुख खान व हरप्रीत बरार की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत मेहमान टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाई।

शाहरुख खान और हरप्रीत बरार के बीच 16 गेंदों पर 40 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। इस बेहतरीन साझेदारी की बदौलत पंजाब ने केकेआर के सामने 180 रनों का एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। शाहरुख खान ने 8 गेंदों पर 21 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा, तो हरप्रीत बरार ने 9 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 1 गगनचुम्बी छक्का लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पारी के अंतिम और 20वें ओवर में 21 रन जोड़े।

शाहरुख खान और हरप्रीत बरार ने अंतिम ओवरों में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :

(हर्षित राणा के खिलाफ शाहरुख़ खान और हरप्रीत बरार)

(पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में अच्छा फिनिश किया शाहरुख़ खान और हरप्रीत बरार का धन्यवाद)

(पंजाब किंग्स मैनेजमेंट और प्रीति जिंटा का रिएक्शन)

(शाहरुख़ खान ने एक फिनिशर के रूप में अच्छा इम्पैक्ट छोड़ा है)

(आखिरी दो ओवरों में 36 और अचानक पंजाब के पास मोमेंटम आ गया है। वे 179 तक पहुंच गए हैं और हरप्रीत बरार और शाहरुख खान को इतनी बड़ी हिटे देने से निराश होगी केकेआर।)

(शाहरुख़ खान और हरप्रीत बरार ने पंजाब को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया)

(शाहरुख़ खान और हरप्रीत बरार की बल्लेबाजी के बाद का मूड)

(आज शाहरुख़ खान ने एक क्रिकेटर की तरफ खेला क्या बेहतरीन अभिनेता हैं)

(ऋषि धवन, हरप्रीत बरार और शाहरुख़ खान ने दिखाई शानदार बल्लेबाज शिखर धवन की भी कप्तानी पारी)

(शाहरुख़ खान आईपीएल में शाहरुख़ खान की टीम की धुनाई करते हुए, यह सिर्फ आईपीएल में ही हो सकता है)

Quick Links