IPL 2023 : ग्लेन मैक्सवेल और डू प्लेसी की ताबड़तोड़ पारियों को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

IPL 2023 में आज 54वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहली पारी में 6 विकेट पर 199 रन बना लिए हैं। बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ पारियां खेली दोनों बल्लेबाजों के बीच 120 रनों की साझेदारी हुई। ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 68 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। दूसरी तरफ डू प्लेसी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर 65 रन बनाये जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और अनुज रावत का विकेट महज 16 रनों पर गँवा दिया। लेकिन उसके बाद फाफ और मैक्सवेल ने तूफानी शॉट्स खेलना शुरू किये और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुँचाने में अपना अहम योगदान दिया है।

ग्लेन मैक्सवेल और डू प्लेसी की ताबड़तोड़ पारियों को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :

RCB fans to #GlennMaxwell when he completed 68 runs in just 33 balls with 8 fours and 4 sixes 🤩#MIvRCB #RCB https://t.co/APZMZIdhl6

(RCB फैन्स मैक्सवेल से - तुम बहुत मस्त काम करता है)

Virat Kohli enjoyed Faf Du Plessis' scoop shot. https://t.co/PtXwCCM0m4

(फाफ डू प्लेसी के द्वारा खेले गए स्कूप शॉट के बाद विराट कोहली)

What a fifty by Glenn Maxwell he always plays this type of knock whenever he is in this type of form 💯🔥#MIvsRCB #RCBvsMI https://t.co/vbJTn84zcD

(क्या शानदार अर्धशतक है ग्लेन मैक्सवेल)

Faf du Plessis is already an RCB legend https://t.co/Jsw7Y7nkim

(फाफ डू प्लेसी RCB के लीजेंड हैं)

(ग्लेन मैक्सवेल का यह शॉट शानदार है)

Virat Kohli enjoyed Faf du Plessis and Glenn Maxwell's partnership. https://t.co/l3vRZu89tt

(विराट कोहली भी मैक्सवेल और फाफ की साझेदारी का आनंद लेते हुए)

Most expensive spell for Piyush Chawla who has been the best bowler for Mumbai Indians this IPL. Courtesy : Glenn Maxwell & Faf du Plessis https://t.co/MoxUVXhjdO

(मुंबई के बेस्ट बॉलर पियूष चावला महंगे साबित हुए केवल फाफ और मैक्सवेल की वजह से)

Glenn Maxwell show 🔥🔥#RCBvsMIhttps://t.co/aXrlMqjJEP

(ग्लेन मैक्सवेल शो)

11 inns - 576 runs for RCB captain 🫡#RCBvsMI #FafDuPlessis #IPL2023 https://t.co/2V1eyTaZyF

(11 पारियां - 576 रन RCB के कप्तान ने बनाये )

Glenn Maxwell New adopted son of Karnataka and new saviour of RCB https://t.co/hG9nYXsGf1

(कर्नाटक के नए गोद लिए हुए बेटे हैं मैक्सवेल और RCB को बचाने वाले भी)

Faf Du Plessis - Glenn Maxwell partnerships in IPL:127 vs Rajasthan.126 vs Chennai.120 vs Mumbai.115 vs Lucknow. https://t.co/1tG2sfFZZl

(डू प्लेसी और मैक्सवेल की इस आईपीएल में साझेदारियां)

This shot by glenn Maxwell at 10.5 should be rewarded as Shot of the tournament.#MIvsRCB https://t.co/oAV15uMnl3

(ग्लेन मैक्सवेल का यह शॉट अभी से ही शॉट ऑफ़ द टूर्नामेंट घोषित कर देना चाहिए)

Faf du Plessis and Glenn Maxwell new RCB legends ❤️ https://t.co/Qe7dcgwniZ

(फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल दोनों ही RCB के नए दिग्गज हैं)

FAF DU PLESSIS WAS NEVER THIS GOOD IN CSK. AGREE OR DIE https://t.co/GghCYb7uMM

(फाफ डू प्लेसी कभी चेन्नई के लिए ऐसा नहीं खेले मानो या मर जाओ)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment