IPL 2023 : क्रुणाल पांड्या के बेहतरीन ऑलराउंड खेल को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, राहुल की धीमी बल्लेबाजी

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

IPL 2023 में आज लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल कर ली है। जबकि हैदराबाद को यह दूसरी हार मिली है सुपर जायन्ट्स की तरफ से ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने गेंद और बल्ले, दोनों से शानदार प्रदर्शन किया पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 अहम विकेट चटकाए, तो बल्लेबाजी में 34 रनों की तेज पारी खेलते हुए लखनऊ टीम को शुरूआती झटकों से उबारा।

कप्तान राहुल ने क्रुणाल पांड्या के संग 55 रनों की साझेदारी की। क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंदों पर 34 रन बनाये जबकि केएल राहुल 35 रन बनाये। हैदराबाद की तरफ से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट प्राप्त किये। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम केवल 121 रन ही बना सकी जिसमें सबसे ज्यादा 35 रन राहुल त्रिपाठी ने बनाये तो अनमोलप्रीत सिंह ने 31 रनों का अहम योगदान दिया। लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 3 बड़े विकेट प्राप्त किये।

क्रुणाल पांड्या के बेहतरीन ऑलराउंड खेल को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

(वर्ल्ड कप के लिए क्रुणाल पांड्या को नंबर 4 पर भेजो साथ में गेंदबाजी का विकल्प भी है चिढने वाले पर सहमती जताएंगे)

(क्रुणाल पांड्या ने आज बेहतरीन खेल दिखाया पहले गेंद से और फिर बल्ले से)

(WOW! क्रुणाल पांड्या क्या गेंद की है )

(क्रुणाल पांड्या के लिए टॉप का मैच बेहतरीन गेंदबाजी और फिर एक शानदार पारी जिससे इस मैच का नतीजा लखनऊ के पक्ष में आया यह पहले जैसा प्रदर्शन था जब अपने ऑलराउंड खेल से इम्पैक्ट डालते थे)

(एक गेंदबाज के रूप में क्रुणाल पांड्या कभी ही निराश करते हैं हमेशा कम रन देते हैं और आज विकेट भी प्राप्त किये)

(लार्ड क्रुणाल पंड्या एक मैच में 3 विकेट, मुंबई इंडियंस 3 मैच में 2 विकेट)

)

Quick Links