IPL 2023 : क्रुणाल पांड्या के बेहतरीन ऑलराउंड खेल को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, राहुल की धीमी बल्लेबाजी

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

IPL 2023 में आज लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल कर ली है। जबकि हैदराबाद को यह दूसरी हार मिली है सुपर जायन्ट्स की तरफ से ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने गेंद और बल्ले, दोनों से शानदार प्रदर्शन किया पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 अहम विकेट चटकाए, तो बल्लेबाजी में 34 रनों की तेज पारी खेलते हुए लखनऊ टीम को शुरूआती झटकों से उबारा।

कप्तान राहुल ने क्रुणाल पांड्या के संग 55 रनों की साझेदारी की। क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंदों पर 34 रन बनाये जबकि केएल राहुल 35 रन बनाये। हैदराबाद की तरफ से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट प्राप्त किये। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम केवल 121 रन ही बना सकी जिसमें सबसे ज्यादा 35 रन राहुल त्रिपाठी ने बनाये तो अनमोलप्रीत सिंह ने 31 रनों का अहम योगदान दिया। लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 3 बड़े विकेट प्राप्त किये।

क्रुणाल पांड्या के बेहतरीन ऑलराउंड खेल को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Krunal Pandya as no.4 for World cup with bowling option too. Only haters will say no https://t.co/jPu6C2u1vl

(वर्ल्ड कप के लिए क्रुणाल पांड्या को नंबर 4 पर भेजो साथ में गेंदबाजी का विकल्प भी है चिढने वाले पर सहमती जताएंगे)

Krunal Pandya played well with his bat as well 🙌🏻📸: IPL#CricketTwitter #IPL2023 #LSGvsSRH https://t.co/VnJhQZRuJ6

(क्रुणाल पांड्या ने आज बेहतरीन खेल दिखाया पहले गेंद से और फिर बल्ले से)

Wow 😲😲😲 #Krunal Pandya you Beauty.#LSGvSRH https://t.co/kkyQHpYpYb

(WOW! क्रुणाल पांड्या क्या गेंद की है )

Top game for Krunal Pandya. Outstanding bowling and a knock that has put the result of this game beyond doubt. Throw back to his early days in the IPL when he turned in many an impactful all-round show #LSGvsSRH #IPL2023

(क्रुणाल पांड्या के लिए टॉप का मैच बेहतरीन गेंदबाजी और फिर एक शानदार पारी जिससे इस मैच का नतीजा लखनऊ के पक्ष में आया यह पहले जैसा प्रदर्शन था जब अपने ऑलराउंड खेल से इम्पैक्ट डालते थे)

Krunal Pandya the bowler hardly disappoints. Always economical but this time taking wickets also.

(एक गेंदबाज के रूप में क्रुणाल पांड्या कभी ही निराश करते हैं हमेशा कम रन देते हैं और आज विकेट भी प्राप्त किये)

Lord Krunal Pandya3 Wickets in 3 OversMI SpinnersLast 3 matches - 2 Wickets#IPL2023 https://t.co/zUixNUdIOO

(लार्ड क्रुणाल पंड्या एक मैच में 3 विकेट, मुंबई इंडियंस 3 मैच में 2 विकेट)

That's why he is the GOAT🐐.#KLRahul https://t.co/kQtcqxmcTN

)

2 more points for Lucknow Supergiants. Top captaincy by KL Rahul and a valuable contribution with the bat too - 35 runs on this difficult pitch! https://t.co/J2GWe6E6Fu
Got #markram bowled for the first ball. Hit #markram to a boundary off the first ball he faced. #Krunalpandya : https://t.co/aG9qmfZUY6

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment