IPL 2023 : लखनऊ के मैदान की धीमी पिच को लेकर ट्विटर पर आई तीखी प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : Cricbuzz Twitter
Photo Courtesy : Cricbuzz Twitter

लखनऊ सुपर जायन्ट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच एकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल का 43वां मुकाबला खेला जा रहा है। लखनऊ के इस मैदान की पिच पर एक बार फिर बल्लेबाज जूझते हुए नजर आये। बैंगलोर टीम को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन उसके बाद सभी बल्लेबाजों ने यहाँ संघर्ष किया और टीम का कुल स्कोर 20 ओवरों में 126 रन ही बन पाया। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन फाफ डू प्लेसी ने बनाये जिन्होंने 40 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली।

लखनऊ के स्पिन गेंदबाजों का जलवा इस मैच में एक बार फिर देखने को मिला है। स्पिन गेंदबाजों ने 13 ओवर कुल मिलाकर किये जिसमें उन्होंने 73 रन दिए और 5 विकेट प्राप्त किये। लखनऊ की पिच पर इस सीजन का यह 5वां मुकाबला है। पहले मैच में लखनऊ ने १९३ रनों का स्कोर किया और उसके बाद से सभी मैच कम स्कोर वाले ही हुए हैं। इस मैदान की पिच को लेकर ट्विटर पर दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

लखनऊ के मैदान की धीमी पिच को लेकर ट्विटर पर आई तीखी प्रतिक्रियाएं :

(खराब पिच)

(बहुत अच्छा खेले किंग कोहली)

(कोहली के 31 रन इस मुश्किल पिच पर शानदार थे आशा करता हूँ कि क्रिकेट विशेषज्ञ स्ट्राइक रेट पर चर्चा नहीं करेंगे)

(आईपीएल के मैच इस पिच पर बैन करो)

(टी20 क्रिकेट को बचाने के लिए इस पिच को बैन करदो)

(हर कोई केएल राहुल को ट्रोल कर रहा था जब वह धीमी बल्लेबाजी करते थे इस तरह की पिच पर अब उन्हें मालूम हुआ होगा कि बल्लेबाजों के लिए कितना दर्द है इस पिच पर)

(एक मुश्किल पिच पर तुम लड़े, बहुत अच्छे खेले किंग कोहली)

(पिच मुश्किल थी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल अपनी गलती से आउट हुए)

(मेरा रिएक्शन पिच क्यूरेटर को)

(क्या पिच है क्या बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा है)

(कोहली की पारी पर जो सवाल उठा रहे हैं वह बकवास कर रहे हैं 30 पर 31 रन इस पिच पर अच्छे रन हैं वह आगे खेल सकते थे और अर्धशतक बना सकते थे लेकिन यह एक फेलियर नहीं है)

Quick Links