IPL 2023 : लखनऊ के मैदान की धीमी पिच को लेकर ट्विटर पर आई तीखी प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : Cricbuzz Twitter
Photo Courtesy : Cricbuzz Twitter

लखनऊ सुपर जायन्ट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच एकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल का 43वां मुकाबला खेला जा रहा है। लखनऊ के इस मैदान की पिच पर एक बार फिर बल्लेबाज जूझते हुए नजर आये। बैंगलोर टीम को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन उसके बाद सभी बल्लेबाजों ने यहाँ संघर्ष किया और टीम का कुल स्कोर 20 ओवरों में 126 रन ही बन पाया। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन फाफ डू प्लेसी ने बनाये जिन्होंने 40 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली।

लखनऊ के स्पिन गेंदबाजों का जलवा इस मैच में एक बार फिर देखने को मिला है। स्पिन गेंदबाजों ने 13 ओवर कुल मिलाकर किये जिसमें उन्होंने 73 रन दिए और 5 विकेट प्राप्त किये। लखनऊ की पिच पर इस सीजन का यह 5वां मुकाबला है। पहले मैच में लखनऊ ने १९३ रनों का स्कोर किया और उसके बाद से सभी मैच कम स्कोर वाले ही हुए हैं। इस मैदान की पिच को लेकर ट्विटर पर दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

लखनऊ के मैदान की धीमी पिच को लेकर ट्विटर पर आई तीखी प्रतिक्रियाएं :

(खराब पिच)

Virat kohli's 31(30) is not less 132(66) on this ded ekana test pitch 🔥Well played Virat kohli 🐐 https://t.co/YEqy8Kfz3T

(बहुत अच्छा खेले किंग कोहली)

Well made 31 by kohli on an extremely difficult pitch.Hopefully cricket experts won’t bring the strike rate in to discussion.

(कोहली के 31 रन इस मुश्किल पिच पर शानदार थे आशा करता हूँ कि क्रिकेट विशेषज्ञ स्ट्राइक रेट पर चर्चा नहीं करेंगे)

Please ban this stadium from hosting IPL matches @BCCI 😭😭Easily the worst pitch in India for T20 match https://t.co/K5Lvm2ryci

(आईपीएल के मैच इस पिच पर बैन करो)

I request government to ban Lucknow pitch for saving T20 cricket. 🙏#RCBVSLSG https://t.co/DwTgEsYo08

(टी20 क्रिकेट को बचाने के लिए इस पिच को बैन करदो)

Everyone trolled KL when he played run a ball knocks in these pitches, hope they know the pain batting here👍

(हर कोई केएल राहुल को ट्रोल कर रहा था जब वह धीमी बल्लेबाजी करते थे इस तरह की पिच पर अब उन्हें मालूम हुआ होगा कि बल्लेबाजों के लिए कितना दर्द है इस पिच पर)

A difficult pitch still you fought.Well played King Kohli. A perfect birthday gift to me 👏🏻🥳 https://t.co/6hlxyytw4C

(एक मुश्किल पिच पर तुम लड़े, बहुत अच्छे खेले किंग कोहली)

Pitch is difficult & all but Maxwell got out coz of his own stupidity he was all over trying to play the shot. https://t.co/bqKKYm35r8

(पिच मुश्किल थी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल अपनी गलती से आउट हुए)

My reaction to pitch Curator😠 #LSGvsRCB https://t.co/e5LHNc4mAf

(मेरा रिएक्शन पिच क्यूरेटर को)

What a pitch, what a batting performance so far🥵🥵 #LSGvRCB https://t.co/MqVtZNKk0r

(क्या पिच है क्या बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा है)

Absolutely ridiculous for people to question Kohli's knock on this pitch. 31(30) i would take that on such a pitch. He had to go on and make a fifty tho. But definitely not a failure.

(कोहली की पारी पर जो सवाल उठा रहे हैं वह बकवास कर रहे हैं 30 पर 31 रन इस पिच पर अच्छे रन हैं वह आगे खेल सकते थे और अर्धशतक बना सकते थे लेकिन यह एक फेलियर नहीं है)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment