मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलकर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी है। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा। बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसी ने शानदार अर्धशतक लगाये लेकिन मैच की दूसरी पारी में सूर्यकुमार यादव नाम का तूफ़ान आरसीबी का इंतज़ार कर रहा था। मुंबई इंडियंस ने 200 रनों का लक्ष्य 17वें में हासिल कर लिया और 6 विकेट से मुकाबले को जीत लिया है।
सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों पर 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के शामिल रहे। सूर्यकुमार यादव का साथ नेहल वढेरा ने दिया। सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा के बीच 140 रनों की साझेदारी हुई और मुंबई को टूर्नामेंट की छठी जीत मिली है। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है।
सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी में उड़ी RCB, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :
(सूर्यकुमार यादव बेस्ट टी20 प्लेयर है विश्व में, ऐसा लगता है जैसे वह कम्प्यूटर पर बल्लेबाजी कर रहे हों)
(कल से एक हफ्ते की छुट्टी)
(सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं कोई भी उनके आसपास नहीं है)
(आखिरी 20 गेंदों पर 65 रन सूर्यकुमार यादव सच में जीनियस खिलाड़ी है)
(यार ये कुछ अलग ही खिलाड़ी है बहुत ही उम्दा सूर्यकुमार यादव)
(क्रिकेट के भगवन सचिन भी सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी देखने के बाद खुश हैं)
(सूर्यकुमार यादव सच में एक बेहतरीन बल्लेबाजी हैं क्या पारी खेली है)
(विराट कोहली और हारसीबी के फादर एक ही फ्रेम में)
(किंग के सामने सिर झुकाओ)
(आज के मैच में सूर्यकुमार यादव)
(मुंबई इंडियंस के फैन्स इस समय)
(सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में 3000 रन और 100 छक्के पूरे किये)