IPL 2023 : सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी में उड़ी RCB, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलकर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी है। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा। बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसी ने शानदार अर्धशतक लगाये लेकिन मैच की दूसरी पारी में सूर्यकुमार यादव नाम का तूफ़ान आरसीबी का इंतज़ार कर रहा था। मुंबई इंडियंस ने 200 रनों का लक्ष्य 17वें में हासिल कर लिया और 6 विकेट से मुकाबले को जीत लिया है।

सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों पर 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के शामिल रहे। सूर्यकुमार यादव का साथ नेहल वढेरा ने दिया। सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा के बीच 140 रनों की साझेदारी हुई और मुंबई को टूर्नामेंट की छठी जीत मिली है। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है।

सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी में उड़ी RCB, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :

Surya Kumar yadav the best T20 player in the world .. it seems he bats on a computer .. @surya_14kumar @mipaltan

(सूर्यकुमार यादव बेस्ट टी20 प्लेयर है विश्व में, ऐसा लगता है जैसे वह कम्प्यूटर पर बल्लेबाजी कर रहे हों)

Kal se ek hafte ki chutti, Sky? https://t.co/FJ9P8X5FKz

(कल से एक हफ्ते की छुट्टी)

मज़ा आ गया आज ❤️❤️बस एक ही बात कहूंगा - इस ‘SKY’ की सीमा नहीं 👏👏#IPL2023 #MIvRCB #SuryakumarYadav https://t.co/pmRo7IZ296
Suryakumar Yadav is the BEST T20 batsman. No one even comes close. NOBODY. #MIvsRCB #IPL2023 https://t.co/JABjHHUR6c

(सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं कोई भी उनके आसपास नहीं है)

65 runs in his last 20 balls! SURYAKUMAR YADAV IS A GENIUS. #IPL2023 #MIvRCB https://t.co/1kvBzNhVAI

(आखिरी 20 गेंदों पर 65 रन सूर्यकुमार यादव सच में जीनियस खिलाड़ी है)

Man He is Something else!!🔥🙇Great SURYAKUMAR YADAV!!🔥🐐 https://t.co/z79SvF3Me0

(यार ये कुछ अलग ही खिलाड़ी है बहुत ही उम्दा सूर्यकुमार यादव)

The GOD OF CRICKET is happy after witnessing the freak-hitting show of Suryakumar Yadav. #IPL2023 #MIvsRCB https://t.co/tcTt3AjEZY

(क्रिकेट के भगवन सचिन भी सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी देखने के बाद खुश हैं)

Suryakumar Yadav is utterly insane 💥 what a knock! 🤯 https://t.co/3z9NXAoPQp

(सूर्यकुमार यादव सच में एक बेहतरीन बल्लेबाजी हैं क्या पारी खेली है)

Virat kohli and Father of Haarcb in one frame.#SuryakumarYadav 🔥🔥#MIvsRCB#ViratKohli https://t.co/ndioVOWjfd

(विराट कोहली और हारसीबी के फादर एक ही फ्रेम में)

(किंग के सामने सिर झुकाओ)

Suryakumar yadav today...#MIvRCB https://t.co/RqZbAYA3VO

(आज के मैच में सूर्यकुमार यादव)

(मुंबई इंडियंस के फैन्स इस समय)

•Suryakumar Yadav has completed 3000 runs in IPL.•Suryakumar Yadav has completed 100 Sixes in IPL.The Best T20 Batsman in the world, What a player! https://t.co/whbrDe1gk1

(सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में 3000 रन और 100 छक्के पूरे किये)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment