IPL 2023 : फिल साल्ट ने तूफानी पारी में जड़े 6 छक्के, ट्विट्टर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

cricket cover image

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) ने अकेले दम पर अपनी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबला जीता दिया है। उन्होंने 45 गेंदों पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। फिल साल्ट को बाकी बल्लेबाजों का भी साथ मिला और दिल्ली ने 182 रनों का मुश्किल लक्ष्य 17वें ओवर में हासिल कर लिया। साल्ट के अलावा डेविड वॉर्नर ने 22, मिचेल मार्श ने 26, राइली रूसो ने 35 नाबाद और अंत में अक्षर पटेल ने 8 रन बनाये और टीम को टूर्नामेंट में चौथी जीत दिलाई है।

Ad

दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान फिल साल्ट की बैंगलोर टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से भी झड़प देखने को मिली, लेकिन डेविड वॉर्नर और अंपायर ने बीच में आकर मामला सुलझाया। फिल साल्ट ने सिराज के एक ही ओवर में 2 छक्के और 1 चौका जड़ दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी देखने को मिली। फिल साल्ट की इस तूफानी पारी की तारीफ ट्विटर जगत में हो रही है और दिल्ली के फैन्स व क्रिकेट प्रेमी लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फिल साल्ट ने तूफानी पारी में जड़े 6 छक्के, ट्विट्टर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :

Ad

(सौरव गांगुली ने साल्ट की तारीफ की)

Ad

(फिल साल्ट आरसीबी से)

Ad

(क्या जबरदस्त पारी है रन चेज में)

Ad

(फिल साल्ट ने तूफानी अर्धशतक लगाया)

Ad

(फिल साल्ट किसी को भी नहीं छोड़ रहे हैं यह बेहतरीन हिटिंग है )

Ad

(हाल ही में रन चेज में सबसे शानदार पारी देखने को मिली)

Ad

(टी20 मास्टरक्लास फिल साल्ट के द्वारा, यह इंग्लैंड की दूसरी ग्यारह में खेलते हैं और जब भी मौका मिलता है अच्छा खेलते हैं)

Ad

(विराट कोहली 46 गेंद पर 55 रन, फिल साल्ट 45 गेंदों पर 87 रन, कोहली को साल्ट से सीखना चाहिए कि कैसे तेज खेलते हैं)

Ad

(मोहम्मद सिराज के खिलाफ फिल साल्ट के ताबड़तोड़ शॉट)

Ad

(आईपीएल में एक और इंग्लिश बल्लेबाज मजे के लिए छक्के लगा रहा है नाम याद रखना फिल साल्ट)

Ad
Ad

(फिल साल्ट की बेहतरीन पारी, आख़िरकार दिल्ली ने अक्षर पटेल को ऊपर भेजा है)

(मोहम्मद सिराज और फिल साल्ट के बीच बहसबाजी देखने को मिली)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications