IPL 2023 : फिल साल्ट ने तूफानी पारी में जड़े 6 छक्के, ट्विट्टर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) ने अकेले दम पर अपनी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबला जीता दिया है। उन्होंने 45 गेंदों पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। फिल साल्ट को बाकी बल्लेबाजों का भी साथ मिला और दिल्ली ने 182 रनों का मुश्किल लक्ष्य 17वें ओवर में हासिल कर लिया। साल्ट के अलावा डेविड वॉर्नर ने 22, मिचेल मार्श ने 26, राइली रूसो ने 35 नाबाद और अंत में अक्षर पटेल ने 8 रन बनाये और टीम को टूर्नामेंट में चौथी जीत दिलाई है।

दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान फिल साल्ट की बैंगलोर टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से भी झड़प देखने को मिली, लेकिन डेविड वॉर्नर और अंपायर ने बीच में आकर मामला सुलझाया। फिल साल्ट ने सिराज के एक ही ओवर में 2 छक्के और 1 चौका जड़ दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी देखने को मिली। फिल साल्ट की इस तूफानी पारी की तारीफ ट्विटर जगत में हो रही है और दिल्ली के फैन्स व क्रिकेट प्रेमी लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फिल साल्ट ने तूफानी पारी में जड़े 6 छक्के, ट्विट्टर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :

Sourav Ganguly appreciating Phil Salt's knock. https://t.co/plDcewLzq2

(सौरव गांगुली ने साल्ट की तारीफ की)

(फिल साल्ट आरसीबी से)

Fifty by Phil Salt in just 28 balls!What a knock in the run chase by Salt. He's been magnificent tonight, splendid striking! https://t.co/Vp0eKYoQrC

(क्या जबरदस्त पारी है रन चेज में)

This is just a blistering half century from Phil Salt.

(फिल साल्ट ने तूफानी अर्धशतक लगाया)

Phil Salt is not sparing anybody. This is unbelievable hitting. Where was he all this while for Delhi? 😵‍💫😵‍💫 #DCvsRCB #IPL2023

(फिल साल्ट किसी को भी नहीं छोड़ रहे हैं यह बेहतरीन हिटिंग है )

This is one of the best knocks in a chase I have seen in recent times.Take a bow Phil Salt, welcome to the IPL. 🥵 https://t.co/0HBgfmLfKv

(हाल ही में रन चेज में सबसे शानदार पारी देखने को मिली)

T20 masterclass by Phil Salt, he is in England's second XI as of now and whenever he gets a chance usually bats out of position. Won it in powerplay itself.#DCvRCB #DCvsRCB #CricketTwitter

(टी20 मास्टरक्लास फिल साल्ट के द्वारा, यह इंग्लैंड की दूसरी ग्यारह में खेलते हैं और जब भी मौका मिलता है अच्छा खेलते हैं)

Virat Kohli 55 off 46 Phil Salt 87(45)Virat Kohli should learn how to play aggressive knock in T20s.#DCvRCB #DCvsRCB #Siraj https://t.co/2NznuUoTyi

(विराट कोहली 46 गेंद पर 55 रन, फिल साल्ट 45 गेंदों पर 87 रन, कोहली को साल्ट से सीखना चाहिए कि कैसे तेज खेलते हैं)

Phil Salt vs Siraj tonight 🔥🔥https://t.co/Hzb6GJs15X

(मोहम्मद सिराज के खिलाफ फिल साल्ट के ताबड़तोड़ शॉट)

Another english player smashing sixes for fun in IPL! Phil Salt, remember the name....#DCvRCB https://t.co/uZ4b9QuDpG

(आईपीएल में एक और इंग्लिश बल्लेबाज मजे के लिए छक्के लगा रहा है नाम याद रखना फिल साल्ट)

This was some knock from Phil Salt. Single handedly won the game for Delhi Capitals. https://t.co/gqNmRhAuGv
#DCvRCBGreat innings by Phil salt, Finally DC sending Axar Patel up the order. Good to see changes, Go DC#DCvRCB https://t.co/d0Ixsef7yx

(फिल साल्ट की बेहतरीन पारी, आख़िरकार दिल्ली ने अक्षर पटेल को ऊपर भेजा है)

(मोहम्मद सिराज और फिल साल्ट के बीच बहसबाजी देखने को मिली)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment