IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स 59 रनों पर ऑल आउट, शर्मनाक बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

IPL 2023 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 59 रनों पर ढेर कर दिया और मेजबान टीम के खिलाफ 112 रनों की बड़ी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 171 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन राजस्थान के बल्लेबाजों की शर्मनाक बल्लेबाजी देखने को मिली। केवलमात्र शिमरन हेटमायर के बल्ले से रन निकले, जिन्होंने 35 रनों की पारी खेली और जो रूट ने 10 रन बनाये। बाकी बल्लेबाज 4 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाए।

राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में हैं लेकिन बैंगलोर के खिलाफ दोनों बल्लेबाज बिना स्कोर किये। पवेलियन लौट गए कप्तान संजू सैमसन ने भी केवल 4 रन बनाये। बैंगलोर के लिए वेन पार्नेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट प्राप्त किये, तो माइकल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा को 2-2 सफलताएँ मिली। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ। इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें अंतिम चार के लिए लगभग खत्म हो सकती हैं हालांकि आखिरी मैच में टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना होगा।

राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :

Rajasthan Royals batting lineup today 😭😭 https://t.co/IToizG4wha

(राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी लाइन अप)

UNESCO declared RCB as the official father of Rajasthan royals https://t.co/1aduYsPGYS

(UNESCO ने आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स का फादर घोषित किया)

Rajasthan Royals is proving his worth 🔥#RRvsRCB #haarcb Only RCB https://t.co/y9WiycevSZ

(राजस्थान रॉयल्स अपनी काबिलियत को दर्शाते हुए)

#RCBvsRR Rajasthan royals after crossing 49 runs https://t.co/PdjZRZGzzO

(राजस्थान रॉयल्स टीम जब उन्होंने 49 रनों को क्रोस किया)

RAJASTHAN ROYALS 59 ALL-OUTRCB WIN♥️Virat Kohli celebration 🔥#ViratKohli #RCBvsRR #RRvsRCBhttps://t.co/YZjnjIOaLE

(जीत के बाद विराट कोहली का जश्न)

Rajasthan Royals batting line up in today's match be like 😅#RRvsRCB #IPL2O23 https://t.co/qjelH6Kvar

(आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम की बल्लेबाजी इस प्रकार रही )

Rajasthan royals opener today#RCBvsRR https://t.co/3hXRalIEj5

(राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज - जीरो चेक करलो सर)

Rajasthan Royals batting line-up today on fire🔥🔥What a performance, absolute banger😍😍 #RRvGT https://t.co/K7vBoidJXk

(राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी लाइन अप )

Absolute mess, Rajasthan Royals. #IPL2023

(बिलकुल ही कबाड़ा राजस्थान रॉयल्स)

Agle saala cup namde, Rajasthan Royals.

(अगले साल कप आएगा राजस्थान रॉयल्स)

Rajasthan Royals 😑#RRvsRCB #haarcb Only RCB https://t.co/SoW36KpKkO
#RRvsRCBRCB won by 112 rub against Rajasthan Royals,RR all out at 59 (10.3)Only RCBFans Right now https://t.co/rVy1wJneg7

(आरसीबी के फैन्स इस समय)

RAJASTHAN ROYALS 59 ALL-OUT.RCB beat RR by 112 runs while defending 171 runs, What a win for Bangalore. https://t.co/IQrSOGN6Sp

(राजस्थान रॉयल्स 59 पर ऑल आउट क्या बेहतरीन जीत है बैंगलोर की)

Let's all laugh at Rajasthan Royals 😹#RRvsRCB https://t.co/LhrcoHztVq

(चलो राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन पर हँसते हैं)

Rajasthan Royals fans watching the batting of RR.#RCBvsRR https://t.co/nZRyLLE48I

(राजस्थान रॉयल्स के फैन्स टीम की बल्लेबाजी ऐसे देखते हुए)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment