IPL 2023 : विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर भड़के फैन्स, ट्विटर पर जमकर दी प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : Getty Images
Photo Courtesy : Getty Images

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच आईपीएल का 60वां मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम बैंगलोर ने 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। रॉयल चैलेंजर्स के लिए ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसी ने अर्धशतकीय पारियां खेली। लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर धीमी शुरुआत की जिसे वो बड़ी पारी में बदल नहीं पाए।

विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर इस सीजन काफी चर्चा हुई है और आज एक बार फिर उन्होंने 100 से भी कम के स्ट्राइक रेट में 18 रन बनाये। विराट ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 18 रनों की धीमी पारी खेली। उनकी इस धीमी पारी को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी है।

विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर भड़के फैन्स, ट्विटर पर जमकर दी प्रतिक्रियाएं :

Virat Kohli outside Chinnaswamy StadiumMatches - 6Runs : 185Strike rate - 101Avg : 31playing test match in power Play.. https://t.co/Nxef5RwU6W

(चिन्नावामी से बाहर कोहली का रिकॉर्ड केवल टेस्ट पारियां खेलते हैं)

He is definitely not in form. In form Virat Kohli would have not played like this ever. He is struggling to score runs in every match and it's too painful to watch him like this 💔 https://t.co/5a5Mnlm3pt

(वह फ़िलहाल फॉर्म में नहीं है कोहली कभी ऐसा नहीं खेलते)

This season 7 batter have scored above 400 runs, only one batter has strike rate less than 135 and that is Virat Kohli😭😭😭😭& remember he played 6 out of 12 games in Chinnaswamy,

(400 से अधिक 7 बल्लेबाजों के रन है लेकिन 135 से कम स्ट्राइक रेट केवल विराट कोहली का)

Virat Kohli at the Sawai Mansingh Stadium in IPL:149 runs @ 21.28, SR: 94.30, 50s: 0👀#IPL2023 #ViratKohili #RRvsRCB https://t.co/mQRJMWUGcT

सवाई मानसिंह स्टेडियम में विराट कोहली का रिकॉर्ड

For those who are Trolling Virat Kohli for IPL performance https://t.co/GoKDTepUSm

(ये उनके लिए जो विराट कोहली आईपीएल प्रदर्शन पर ट्रोल कर रहे हैं)

It's a crime to compare King Rohit Sharma with some random selfish player like Virat Kohli. Virat kohli Rohit Sharma after 19 balls after 18 balls https://t.co/XK4Monmsu7

विराट कोहली को रोहित शर्मा से तुलना करना गुनाह है

Hello Kohli fans how much did you enjoy Virat Kohli's test inns today ? https://t.co/LDXFFx7PWz

(हेलो कोहली फैन्स आज किंग ने कितने रन बनाये हैं?)

We live in a society whereVirat Kohli KM Asif Gets 8 Cr Gets 20 Lakh#RRvRCB #IPL2O23 #RRvsRCB #RCBvRR #RCBvsRR #ViratKohli https://t.co/Ir2fOmKDmc

(हम ऐसे समाज में रहते हैं जहाँ कोहली को 8 करोड़ और आसिफ को 20 लाख मिलते हैं)

What a test knock of 18(19) from King Virat Kohli 🤣 Kohlisons should accept that kohli is the big statpadder in the ipl history 🤣The real 12th man for every openent in ipl 🥰😂#ipl #ipl2023 #RCBvsRR #ViratKohli https://t.co/3rozd8D60k

(क्या बेहतरीन टेस्ट पारी खेली है किंग कोहली ने, कोहलीसंस को ये मान लेना चाहिए कि कोहली आईपीएल में केवल रिकॉर्ड बनाने के लिए खेलते हैं)

Virat Kohli - For Money For Country Ohh my Idol ❤️ @imVkohli 🐐Kohli always puts country above franchise https://t.co/Np744DYVhZ

(विराट कोहली - पैसों के लिए और अपने देश के लिए, कोहली हमेशा देश को फ्रैंचाइज़ी से ऊपर रखते हैं)

Virat Kohli After Getting Out Early in dugout :- #RRvsRCB https://t.co/2Bm7Adz7Ur

(जल्दी आउट होकर डग आउट में बैठे विराट कोहली)

And brainless fc wants Virat Kohli over Jaiswal in T20I. #RRvsRCB https://t.co/IjxLWarIr2

(बिना दिमाग के फैन क्लब विराट कोहली को जायसवाल से पहले टी20 टीम में लेना चाहते हैं)

(W फॉर आरसीबी)

@mufaddal_vohra Must watch BIOPIC of VIRAT KOHLI 🔥🔥🥵🥵~ The art of choking 🤡https://t.co/9UC1RHl9C3

(विराट कोहली की बायोपिक जरुर देखने - 'द आर्ट ऑफ़ चोकिंग')

Virat Kohli MS DhoniAt the age of 34 At the age of 41SR-131 SR-200+ https://t.co/VhC7ClFNPL

(34 की उम्र में विराट कोहली 131 का स्ट्राइक रेट, 41 वर्ष की उम्र में एमएस धोनी 200 का स्ट्राइक रेट)

Virat Kohli gone for 18 runs off 19 balls , just shit batting today from him #RRvsRCB https://t.co/1E0ZpDzPG1

(विराट कोहली 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए, बहुत ही बेकार बल्लेबाजी करी आज))

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment