जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच आईपीएल का 60वां मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम बैंगलोर ने 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। रॉयल चैलेंजर्स के लिए ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसी ने अर्धशतकीय पारियां खेली। लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर धीमी शुरुआत की जिसे वो बड़ी पारी में बदल नहीं पाए।
विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर इस सीजन काफी चर्चा हुई है और आज एक बार फिर उन्होंने 100 से भी कम के स्ट्राइक रेट में 18 रन बनाये। विराट ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 18 रनों की धीमी पारी खेली। उनकी इस धीमी पारी को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी है।
विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर भड़के फैन्स, ट्विटर पर जमकर दी प्रतिक्रियाएं :
(चिन्नावामी से बाहर कोहली का रिकॉर्ड केवल टेस्ट पारियां खेलते हैं)
(वह फ़िलहाल फॉर्म में नहीं है कोहली कभी ऐसा नहीं खेलते)
(400 से अधिक 7 बल्लेबाजों के रन है लेकिन 135 से कम स्ट्राइक रेट केवल विराट कोहली का)
सवाई मानसिंह स्टेडियम में विराट कोहली का रिकॉर्ड
(ये उनके लिए जो विराट कोहली आईपीएल प्रदर्शन पर ट्रोल कर रहे हैं)
विराट कोहली को रोहित शर्मा से तुलना करना गुनाह है
(हेलो कोहली फैन्स आज किंग ने कितने रन बनाये हैं?)
(हम ऐसे समाज में रहते हैं जहाँ कोहली को 8 करोड़ और आसिफ को 20 लाख मिलते हैं)
(क्या बेहतरीन टेस्ट पारी खेली है किंग कोहली ने, कोहलीसंस को ये मान लेना चाहिए कि कोहली आईपीएल में केवल रिकॉर्ड बनाने के लिए खेलते हैं)
(विराट कोहली - पैसों के लिए और अपने देश के लिए, कोहली हमेशा देश को फ्रैंचाइज़ी से ऊपर रखते हैं)
(जल्दी आउट होकर डग आउट में बैठे विराट कोहली)
(बिना दिमाग के फैन क्लब विराट कोहली को जायसवाल से पहले टी20 टीम में लेना चाहते हैं)
(W फॉर आरसीबी)
(विराट कोहली की बायोपिक जरुर देखने - 'द आर्ट ऑफ़ चोकिंग')
(34 की उम्र में विराट कोहली 131 का स्ट्राइक रेट, 41 वर्ष की उम्र में एमएस धोनी 200 का स्ट्राइक रेट)
(विराट कोहली 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए, बहुत ही बेकार बल्लेबाजी करी आज))