IPL 2023 : विराट कोहली ने दिया गौतम गंभीर को जबरदस्त जवाब, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में एक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहली पारी में 126 रन बनाये और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सामने पिच को देखते हुए एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। लेकिन इसे पाने में मेजबान टीम दूर रह गई और मुकाबले को 13 रनों से गंवा दिया। आरसीबी ने दूसरी पारी की शुरुआत से ही सुपर जायन्ट्स पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था। लखनऊ टीम ने पहले 5 विकेट 7 ओवर के भीतर गंवा दिए, जिसके चलते बैंगलोर टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का जश्न हर विकेट पर देखते ही बन रहा था।

लखनऊ के मैदान पर विराट कोहली जोश से लबालब थे हर विकेट पर वह पूरे जोश के साथ जश्न मन रहे थे और दर्शकों से अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए कह रहे थे। इस मैच में एक ऐसा लम्हा भी आया जिसमें उन्होंने दर्शकों को चुप न करते हुए उनपर दिल फेंकने का इशारा किया। विराट कोहली के इन जश्नों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

विराट कोहली ने दिया गौतम गंभीर को जबरदस्त जवाब, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :

Nothing just peak Virat Kohli showing levels to gautam gambhir in his own stadium.https://t.co/IrALeoUdPD

(कुछ नहीं यह विराट कोहली का पीक है जो गौतम गंभीर को उनका स्तर दिखा रहा है उनके खुद के मैदान पर)

Virat Kohli Owning Gautam Gambhir, Never Ending Story😂 https://t.co/ypLaKw4muS

(विराट कोहली ने गौतम गंभीर से लिया बदला कभी न खत्म होने वाली स्टोरी)

Gambhir right now https://t.co/EdwEYCbLoH

(गंभीर इस समय)

for Anushka for Gambhir https://t.co/sSpRSY6MMd

(एक अनुष्का के लिए और एक गंभीर के लिए)

"I won't shut you guys like gambhir, I love the crowd" - @imVkohli ❤️https://t.co/zxIIVfZg9N

(मैं गंभीर की तरह तुम्हे चुप नहीं करूँगा बल्कि प्रेम करूँगा - विराट कोहली)

King in full mood😂🔥🔥Hey gambhir u deserved this😁#RCBvLSG #LSGvRCB #ViratKohli𓃵 https://t.co/eR23jnbyxd

(किंग कोहली पूरे जोश में हैं हे गंभीर तुम इसके हक़दार हो)

Gautam Gambhir motivating KL Rahul to go to bat and win this match https://t.co/IHXnB2cuzQ

(गौतम गंभीर राहुल को प्रोत्साहित करते हुए)

A fan touched Virat Kohli feet in Lucknow infront of gautam gambhir 🤣 https://t.co/FBqFXvQ6ol

(एक दर्शक ने विराट कोहली के पैर छुए वो भी गौतम गंभीर के सामने)

"Spread Love not hatred " Virat Kohli's reply to Gautam Gambhir's celebration at Chinnaswamy. ❤️#LSGvRCBhttps://t.co/VRMYO010ln

(प्यार फैलाओं नफरत नहीं, विराट कोहली ने गौतम गंभीर को दिया जवाब)

Hold this gautam gambhir revenge taken by Virat Kohli 🔥 https://t.co/yMoe7TCUP6

(पकड़ो इसको गौतम गंभीर बदला ले लिया गया है)

Gambhir vs. Virat Kohli beef summarized:https://t.co/KXVS34Vm6A
Gambhir after kohli after Winning ipl. Catch of failedTrophy. Batsman https://t.co/xcvFgEQEv2
Gambhir after watching Kohli craze in their home ground 😭#ViratKohli𓃵 #RCBVSLSG https://t.co/7Q1dBSSvcE
Virat Kohli in front of Gambhir after every wicket of LSG https://t.co/qtJxljkuT7

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment