IPL 2023 में आज के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 रनों से मात दे दी है। आरसीबी ने लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है और अब अंक तालिका में 4 जीत और 3 हार के साथ 5वें स्थान पर आ गई है। जबकि रॉयल्स को इस हार से नुकसान नहीं हुआ और टीम अभी भी पहले स्थान पर बनी हुई है। बैंगलोर द्वारा दिए गए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 182 रन बना सकी और अंत में दूसरे छोर पर ध्रुव जुरेल खड़े रह गए और टीम को जीत नहीं दिला पाए।
राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने अंतिम ओवर में एक चौंकाने वाला फैसला लिया। रविचंद्रन अश्विन का विकेट गिरने के बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अब्दुल बासित को भेजा जबकि टीम के पास विकल्प के तौर पर ऑलराउंडर जेसन होल्डर मौजूद थे। राजस्थान के इस चौंकाने वाले फैसले ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है और उनके निर्णय पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। आपको बता दें कि जेसन होल्डर ने इस आईपीएल 6 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने गेंदबाजी में 4 विकेट अपने नाम किये है लेकिन बल्लेबाजी का मौका उन्हें ज्यादा नहीं मिल पा रहा। वह दो पारियों में केवल 1 ही रन बना पाए हैं।
जेसन होल्डर की जगह नए बल्लेबाज को भेजने को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :
(RR जेसन होल्डर को अगले सीजन के लिए बचाना चाह रही है?)
(जेसन होल्डर बल्लेबाजी कर सकते हैं और हम सभी को मालूम है)
(RR मैच वहां हारी जहाँ ध्रुव जुरेल को स्ट्राइक नहीं मिली, जेसन होल्डर नम्बर 7 या 8 पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी नहीं है)
(वो लास्ट में इम्पैक्ट प्लेयर समझ में ही नहीं आया)
(मुझे नहीं मालूम होल्डर के साथ क्या हुआ है पिछले मुकाबले में भी ऐसी ही स्थिति थी)
(राजस्थान अश्विन और पराग को ज्यादा पसंद करती है भाई होल्डर बल्लेबाजी कर सकता है)
(गो होम और अपने स्कीपर से पूछना जेसन होल्डर कहाँ हैं)