रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने आधिकारिक तौर पर आईपीएल (IPL) के सीजन 2021 में कप्तानी छोड़ दी थी। उनके बाद फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) को टीम का कप्तान बनाया गया लेकिन आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट कोहली एक बार फिर कप्तान के रूप में टॉस करने के लिए मैदान पर आये। दरअसल, चोट के चलते फाफ डू प्लेसी इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में हिस्सा ले रहे हैं उन्होंने केवल बल्लेबाजी की है और फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतरे। इसलिए विराट कोहली को आज के मैच में कप्तान चुना गया है। कप्तान कोहली ने बल्लेबाजी में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
कप्तान के रूप में उन्होंने टी20 क्रिकेट में 6500 से अधिक रनों का आंकड़ा छू लिया है और दुनिया के वह पहले कप्तान बने हैं, जिन्होंने एक कप्तान के रूप में टी20 क्रिकेट में 6500 रन का आंकड़ा छुआ है। विराट कोहली ने यह कारनामा 186वीं पारी में करके दिखाया पंजाब किंग्स के खिलाफ आज उन्होंने 47 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा और इसी दौरान उन्होंने इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।
धोनी-रोहित से बहुत आगे निकले विराट कोहली
आपको बता दें कि विराट कोहली के एक कप्तान के रूप में टी20 क्रिकेट में यह सबसे ज्यादा रन है। उनके बाद एमएस धोनी ने 273 पारियों में 6176 रन बनाये हैं जबकि रोहित शर्मा ने 202 पारियों में 5489 रन बनाये हैं। हालांकि धोनी और रोहित शर्मा के पास मौके हैं कि वह विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को पार कर जाएँ। क्योंकि दोनों दिग्गज बल्लेबाज अपनी टीम के पूर्ण रूप से कप्तान है जबकि कोहली एक सहायक के रूप में कप्तानी कर रहे हैं। इस लिस्ट में नंबर चार पर आरोन फिंच (5174 रन) और नंबर पांच पर गौतम गंभीर (4242 रन) हैं।