IPL करियर में तीसरी बार 23 अप्रैल को 'गोल्डन डक' पर आउट हुए विराट कोहली, देखें हैरान करने वाला आंकड़ा

Neeraj
IPL 2023: RCB ने RR को 7 रनों से हराया
IPL 2023: RCB ने RR को 7 रनों से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) को 7 रनों से मात दी। बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 189 रन बनाये, जिसके जवाब में RR की टीम 6 विकेटों के नुकसान पर 182 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मैच की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट गए। उनके आईपीएल करियर में यह तीसरा मौका है जब विराट 23 अप्रैल के दिन गोल्डन डक का शिकार हुए।

बता दें कि दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहली बार आईपीएल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध हुए मैच 27वें मैच में गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे थे। इस मुकाबले में कोलकाता के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल ने उन्हें अपना शिकार बनाया था। दूसरी बार कोहली आईपीएल 2022 के 36वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए थे। इस मुकाबले में मार्को जानसेन ने कोहली का विकेट चटकाया था।

वहीं, आज हुए मैच में ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को मैच की पहली गेंद पर एलबीडब्लू आउट किया। इन तीनों मुकाबलों में कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए और सभी मैच 23 अप्रैल को खेले गए।

अपने IPL करियर में दस बार शून्य पर आउट हो चुके हैं विराट कोहली

गौरलतब है कि विराट कोहली की गिनती आईपीएल के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में होती है। मेगा लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली पहले स्थान पर काबिज हैं। इस टूर्नामेंट में कोहली अब तक दस बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं, जिसमें से सात बार वह गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर पवेलियन लौटने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शर्मनाक रिकॉर्ड में सुनील नारेन, हरभजन सिंह की बराबरी की है।

Quick Links

Edited by Rahul