IPL 2023: RR के खिलाफ जीत के बाद उछलते-कूदते नजर आए विराट कोहली, फैंस ने हिरण से की तुलना

Photo courtesy: AkshatOM10 Twitter
Photo courtesy: AkshatOM10 Twitter

आईपीएल (IPL 2023) में कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के खिलाफ मैच खेला। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। बैंगलोर ने इस मैच में 112 रनों की बड़ी जीत हासिल की तो वहीं राजस्थान की पूरी टीम सिर्फ 59 रनों पर सिमट गई। इस मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की जश्न मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में वो काफी अच्छे मूड में उछलते कूदते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के 55 रन और ग्लेन मैक्सवेल की 54 रनों की पारी की बदौलत टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरुआत से ही डगमगा गई। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों के शून्य में आउट होने के बाद कोई खिलाड़ी नहीं टिक सका। राजस्थान के लिए इस दौरान शिमरन हेटमायर ही आखिरी उम्मीद थे जिन्होंने 19 गेदों में 35 रन बनाए थे। लेकिन वो भी मैक्सवेल का शिकार बन गए।

हेटमायर के विकेट के बाद पूरी बैंगलोर टीम में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर विराट कोहली काफी अच्छे मूड में नजर आए और जश्न मनाते हुए उछलने लगे। उनका यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया और फैंस ने इस वाकये की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करना शुरु कर दी। एक फैन ने इस वीडियो को साझा करते हुए विराट की चाल को हिरण की चाल से जोड़ा।

Virat Kohli was in total jolly mood today 😂❤️ jumping like a deer. #RRvsRCBhttps://t.co/Na8C5nmJFb

बता दें, शिमरन के विकेट के बाद राजस्थान की पूरी टीम 59 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट गई। इस मैच के बाद जहां एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 अंको के साथ आईपीएल की अंक तालिका पर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment