IPL 2023 : प्रैक्टिस सेशन के दौरान शानदार लय में दिखे 'किंग कोहली', फाफ डू प्लेसी दिखे सावधान

Neeraj
विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी (Snapshot: twitter)
विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी (Snapshot: twitter)

वर्तमान समय में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सीमित ओवरों के फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। 34 वर्षीय किंग कोहली अब आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाने के लिए बेताब हैं, जिसके लिए वह टीम के अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए शानदार लय में दिख रहे हैं।

आईपीएल 2023 में विराट कोहली एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। सीजन में आरसीबी अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें 2 अप्रैल को आरसीबी के घरेलू मैदान एम.चिन्नास्वामी में आमने-सामने होंगी। आरसीबी का पूरा स्क्वाड इस अहम मुकाबले के लिए जमकर अभ्यास कर रहा है।

इस बीच जब टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plesis) मैदान पर इंटरव्यू दे रहे होते हैं तो विराट कोहली नेट्स में बल्लेबाजी करने में जुटे हुए होते हैं। इंटरव्यू देते समय डू प्लेसी का पूरा ध्यान कोहली के ऊपर होता है क्योंकि वो जबरदस्त हिट्स लगा रहे होते हैं और कप्तान इस बात का ध्यान रखते है कि कहीं गेंद उन्हें न लग जाये।

आप भी देखें यह वीडियो:

What's the plan for this season? 🤔When @imVkohli bats, all eyes on the ball like the @RCBTweets captain @faf1307 😆#TATAIPL https://t.co/qbF3tztfV9

इंटरव्यू के दौरान आरसीबी कप्तान ने फैंस को भरोसा जताया कि टीम टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वो टीम के कॉम्बिनेशन से भी काफी खुश हैं। फिर उन्होंने यह भी कहा, कोहली मैदान के चारों ओर शॉट्स लगा रहे हैं।

गौरतलब है कि आरसीबी आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है। हालाँकि, टीम ने अभी तक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार डू प्लेसी एंड कंपनी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में जरूर सफल होगी, लेकिन इसके लिए विराट कोहली का फॉर्म में रहना बहुत जरुरी है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment