IPL 2023 : विराट कोहली ने अपने स्‍ट्राइक रेट पर हो रही आलोचना का दिया करारा जवाब, कही बड़ी बात

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में एंकर की भूमिका का महत्‍व बताया
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में एंकर की भूमिका का महत्‍व बताया

आधुनिक युग के महान बल्‍लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों धीमे स्‍ट्राइक रेट के कारण चर्चा में हैं। कोहली अपनी बेहतरीन बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ उन्‍होंने अर्धशतक पूरा करने के लिए 10 गेंदों का सहारा ले लिया, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने इन आलोचनाओं का करारा जवाब दिया है। कोहली ने समझाया कि क्‍यों उनका मानना है कि टी20 क्रिकेट में अब भी एंकर की भूमिका का महत्‍व है। उन्‍होंने कहा कि बाहरी लोगों के लिए यह समझना मुश्किल है कि क्‍यों बल्‍लेबाज धीमे खेल रहा है जबकि पावरप्‍ले में अच्‍छे रन बना चुका है।

बता दें कि चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में कोहली ने तेज शुरुआत की थी, लेकिन फिर उन्‍होंने अपनी रनगति को धीमा कर दिया था। कोहली ने फाफ डू प्‍लेसी के साथ पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की थी। कोहली ने इस मुकाबले में 61 रन बनाए।

कोहली के आउट होने के बाद फाफ डू प्‍लेसी (79*) और ग्‍लेन मैक्‍सवेल (59) ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर टीम को 212 रन के विशाल स्‍कोर पर पहुंचाया था। विराट कोहली ने जियो सिनेमा पर एक इंटरव्‍यू में रॉबिन उथप्‍पा से बातचीत में कहा, 'हां निश्चित ही एंकर की भूमिका महत्‍वपूर्ण है। मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। कई लोग इसलिए टिप्‍पणी करते हैं क्‍योंकि वो खुद उस स्थिति में नहीं है। वो खेल को अलग तरह देखते हैं।'

कोहली ने आगे कहा, 'अचानक जब पावरप्‍ले खत्‍म हुआ तो वो बोले ओह, इन्‍होंने तो स्‍ट्राइक रोटेट करना शुरू कर दिया। जब आप पावरप्‍ले में विकेट नहीं गंवाते हो तो आमतौर पर सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी गेंदबाजी करने आता है। आप सोचते हो कि उसके खिलाफ पहले दो ओवर में क्‍या करना है। तो आप उसके आखिरी दो ओवर में बड़े शॉट खेलते हो और बची हुई पारी बेहद आसान हो जाती है।'

ध्‍यान दिला दें कि न्‍यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डुल ने विराट कोहली के स्‍ट्राइक रेट की आलोचना की थी। डुल ने कहा था कि विराट कोहली ने कीर्तिमान हासिल करने के लिए अपनी पारी को धीमे किया, जिससे टीम के स्‍कोर को नुकसान पहुंच सकता है। कोहली अब दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ एक्‍शन में नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications