IPL 2023 - विराट कोहली को लेकर दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा जमकर बोलेगा आईपीएल में कोहली का बल्ला

अर्धशतक बना कर दर्शकों का अभिनंदन स्वीकार करते विराट कोहली
अर्धशतक बना कर दर्शकों का अभिनंदन स्वीकार करते विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आईपीएल 2023 (IPL) में विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि विराट इस सीजन में खूब रन बनाएंगे और रोहित शर्मा से बेहतर खेलेंगे। 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए नाबाद अर्धशतक बनाया था और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के खिलाफ कई दर्शनीय शाॅट खेले थे।

विराट कोहली ने इस सीजन में बढ़िया शुरुआत करते हुए मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में 49 गेंदों में नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए थी। उनकी इस पारी की बदौलत आरसीबी ने 172 रनों के लक्ष्य को 22 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था।

रवि शास्त्री ने फैंस के सवाल के जवाब में की भविष्यवाणी

उस मैच के दौरान एक पोल बनाया गया था, जिसमें फैंस अपने सवाल पूछते है और क्रिकेट विशेषज्ञ उनके सवालों के जवाब देते है। इस पोल में एक फैन ने पूछा कि आईपीएल 2023 में विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन बेहतर बल्लेबाज साबित होगा।

कमेंट्री बाॅक्स में बैठे रवि शास्त्री ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,

विराट कोहली को लम्बा और देर तक बल्लेबाजी करना पसंंद है, जिससे वह ज्यादा रन बना सकते हैं। दूसरी ओर रोहित शर्मा छोटी और तेज पारियों से टीम के स्कोर को गति देंगे लेकिन विराट ज्यादा रन बनाएंगे।

अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दूसरा मुकाबले कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेगी। आरसीबी ने अपना पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now