रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने हाल ही में मैदान के बाहर एक मजेदार गेंदबाजी टास्क में भाग लिया हैं। इस टास्क में, खिलाड़ियों को एक स्टैंड से जुड़े एक फोन को गेंद फेंक कर नीचे गिराने था। इसे करने के लिए हर खिलाड़ी को तीन-तीन चांस मिले। कार्तिक और सिराज नजदीक आएं लेकिन इसे करने में असफल रहे। मैक्सवेल ने एक ही बार में तीनो गेंदों से बाॅलिंग की, लेकिन टास्क को पूरा करने में असफल रहे।
कोहली ने मजाकिया अंदाज में टास्क किया पूरा
कोहली इस टास्क को मजाकिया तौर पर लेते हुए सभी खिलाड़ियों के बाद आखिर में आते है और एक हास्यपूर्ण तरीके से वह फोन के पास दौड़ते हुए आगे बढ़ते है और बाॅलिंग किये बिना सीधे उसे मार देते हैं। RCB ने सोशल मीडिया पर इस टास्क का वीडियो साझा किया और उसके कैप्शन में लिखा - पेटिशन फॉर विराट टू बॉल इन द नेक्स्ट गेम मतलब अगले मैच में विराट को गेंदबाजी कराने की याचिका दर्ज की जाएगी।
बता दें कि आरसीबी ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में एक रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डू प्लेसी के 55 और मैक्सवेल के 54 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था।
मगर लक्ष्य का पीछा करने उतरी संजू सैमसन की पूरी टीम 10.3 ओवर खेल कर 59 रनोंं पर ढेर हो गयी। इस 59 रनों में शिमरोन हेटमायर ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया था। वही RCB की तरफ से वेन पार्नेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत अहम माना जा रहा था, जिसे RCB ने 112 रनों की बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।