इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच होगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है। हारने वाली टीम के सिर्फ 14 अंक रह जाएंगे और वह शायद प्लेऑफ में न पहुंच पाए। राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इतिहास रचने के करीब हैं। वह एक विकेट लेते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
चहल ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वह इडेन गार्डेंस में एक बार फिर कुछ ऐसा ही करनामा करना चाहेंगे। पिछले साल 18 अप्रैल को खेले गए दोनों टीमों के बीच मैच में उन्होंने हैट्रिक लेकर कोलकाता के मुंह से मैच छीन लिया था। चहल ने मैच में 5 विकेट झटके थे। उन्होंने 7 गेंद में 5 विकेट ले लिए थे। नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस का उन्होंने विकेट झटका था। कोलकाता और राजस्थान के बीच अहम मैच से पहले उन्होंने हैट्रिक को लेकर प्लान के बारे में बताया।
चहल ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "पहले दो ओवर मुझे मार लगी थी, लेकिन मुझे पता था कि दो ओवर और हैं। टी20 में एक भी ओवर मैच बदल सकता है। तीन ओवर में 38 रन थे। आखिरी गेंद पर शायद मैंने राणा को आउट किया था। संजू ने मेरे को बोला था कि 16-20 ओवर में एक ओवर करना होगा। इसके लिए तैयार रहना। संजू ने बोला अब सबकुछ तुम पर निर्भर है। वह माही की तरह कूल है। एक साइड की बाउंड्री बड़ी थी और एक की छोटी। संजू ने बोला कि तू इतने साल चिन्नास्वामी में खेला है। मुझे पता है तू कर देगा। मैंने पहली ही बॉल पर वेंकटेश अय्यर को बोल्ड किया।"
चहल ने आगे बताया, "मुझे पता था कि यहां से विकेट लेकर ही जीत सकते हैं। दो विकेट हो गए थे और हैट्रिक पर था मुझे पता था पैट कमिंस गुगली का इंतजार कर रहा है। मुझे ऐसा बॉल डालना था कि चौका या छक्का न जाए। अगर एक रन भी आता है तो मैं खुश था। हैट्रिक का प्लान नहीं था। मैं चाहता था कि चार या छह न जाए क्योंकि रन कम हो रहे थे। लेग स्पिनर गुगली करने की कोशिश करते हैं, लेकिन मैंने थोड़ी वाइड लेग स्पिन की और विकेट मिला।"