3 खिलाड़ी जिन्होंने IPL में किसी एक टीम के लिए 200 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं

Neeraj
IPL में एक टीम के लिए 200 या उससे अधिक मैच खेलने वाले 3 खिलाड़ी (Pc: Twitter)
(PC: IPL Twitter)

आईपीएल (IPL 2024) दुनिया की सबसे कामयाब और महंगी टी20 लीग है, जिसमें विश्वभर के तमाम युवा और अनुभवी क्रिकेटरों का जलवा देखने को मिलता है। आईपीएल के अब तक 16 सफल सीजन खेले जा चुके हैं और वर्तमान समय में इसके 17वें सीजन का आयोजन भारत में हो रहा है।

इस टूर्नामेंट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो उद्घाटन सीजन खेले थे और मौजूदा सीजन में भी खेल रहे हैं। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपनी किसी एक टीम के लिए 200 या उससे भी अधिक मुकाबले खेलने का कारनामा भी किया है। हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्होनें आईपीएल में अपनी एक टीम के लिए 200 या उससे अधिक मैच खेले हैं।

इन 3 खिलाड़ियों ने IPL में किसी एक टीम के लिए 200 या उससे अधिक मैच खेले हैं

#3 रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians
IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं। हिटमैन 2011 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बने थे। 27 मार्च को SRH के विरुद्ध उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए अपना 200वां आईपीएल मैच खेला, जिसमें उनकी टीम को 31 रनों से शिकस्त मिली।

मैच की शुरुआत से पहले टीम के पूर्व खिलाड़ी और मेंटर सचिन तेंदुलकर ने रोहित को एक स्पेशल जर्सी भी सम्मान के तौर पर भेंट की थी, जिसके पीछे 200 लिखा था। रोहित ने मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहते हुए, 200 मैचों में 29.36 की औसत से 5110 रन बनाये हैं।

#2 एमएस धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)

धोनी ने इसी साल CSK की कप्तानी छोड़ी है
धोनी ने इसी साल CSK की कप्तानी छोड़ी है

विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी भी आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में सीएसके के लिए ही खेलते हुए की थी। धोनी ने चेन्नई के लिए अब तक 222 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 39.89 की औसत से 4508 रन बनाये हैं।

#1 विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

विराट कोहली (Pc: Twitter)
विराट कोहली (Pc: Twitter)

दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इस लीग के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो उद्घाटन सीजन से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रहे हैं। अपने आईपीएल करियर में कोहली अब तक 239 मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 37.37 की औसत से 7361 रन बनाये हैं। इसमें सात शतक और 51 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

Quick Links