IPL 2024 : अकाय के जन्म के बाद अनुष्का शर्मा पहली बार पहुंची स्टेडियम, भारतीय महिला खिलाड़ियों ने भी RCB को किया चीयर 

विराट कोहली को सपोर्ट करने बेंगलुरु पहुंची अनुष्का शर्मा (photos: X)
विराट कोहली को सपोर्ट करने बेंगलुरु पहुंची अनुष्का शर्मा (photos: X)

Anushka Sharma, Harleen Deol, Jemimah Rodrigues Cheering Virat Kohli and RCB Team: अनुष्का शर्मा आखिरकार अपने बेटे अकाय कोहली के जन्म के बाद पहली बार आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक रूप से सामने आईं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में अनुष्का शर्मा अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली को चीयर करने पहुंचीं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 52वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है और फैंस अनुष्का को स्टैंड में देखने के बाद काफी उत्साहित दिखे।

स्टैंड्स से विराट कोहली और उनकी टीम को चीयर करती दिखीं अनुष्का शर्मा

स्टेडियम से अनुष्का शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। वह विराट कोहली को खेलते हुए देखकर मुस्कुराती हुईं भी नजर आई। अनुष्का के पीछे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स और हरलीन देओल को भी आरसीबी को सपोर्ट करते हुए देखा गया।

आप भी देखें ये तस्वीरें:

इस बीच, अभिनेत्री ने हाल ही में विराट और उनके साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपना 36वां जन्मदिन मनाया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसी द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में, अनुष्का, विराट कोहली के साथ होटल में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती दिखीं थी।

अनुष्का के जन्मदिन पर, विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पत्नी की दिलकश तस्वीरें साझा की थी और उनके प्रति अपना प्यार समर्पित करते हुए एक भावनात्मक नोट लिखा। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, अगर मैं तुम्हें नहीं पाता तो मैं पूरी तरह से खो जाता। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार। आप हमारी दुनिया में रोशनी हैं। आप हमें बहुत पसंद हैं।

क्रिकेट की बात करें तो इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 147 रनों पर ऑलआउट हो गई। आरसीबी को मैच जीतने के लिए 148 रनों का टारगेट मिला है, जो उसके लिए हासिल करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। फाफ डू प्लेसी ने 23 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई है।

आरसीबी की ओर से विराट कोहली मौजूदा सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ भी 27 गेंदों पर 42 रन बनाये। उन्होंने अब तक खेले 11 मैचों में 542 रन बनाये हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications