Tom Moody on Travis Head: इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कमाल का खेल दिखाते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 10 विकेट से मात दी। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने एक बार फिर बल्ले से तूफान मचाते हुए 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली। ट्रैविस हेड का बल्ला मौजूदा आईपीएल में जमकर चल रहा है। उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने बड़ा बयान दिया है।
टॉम मूडी ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति पर बात करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि ‘मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई खेमा ट्रैविस हेड के मौजूदा फॉर्म से खुश होगा। जिस तरह से वह और फ्रेजर मैकगर्क दोनों प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि आधी ऑस्ट्रेलिया कम से कम उन दोनों को एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहती है। ट्रैविस हेड अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बूस्ट की तरह रहे।’
टॉम मूडी ने आगे कहा कि उन्होंने सेलेक्शन के कारण पहला मैच मिस किया और फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने इस ब्रांड का क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। सनराइजर्स फ्रेंचाइजी में यह सब कुछ ट्रैविस हेड और उसके खेलने के आक्रमक तरीके के कारण हुआ। उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से ऐसा किया है और यह बहुत अच्छी बात है।’
आपको बता दें कि टॉम मूडी के बातों से साफ है कि वह चाहते हैं कि ट्रैविस हेड अपना यह दमदार फॉर्म आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी बनाकर रखें और विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करें और ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाए।
गौरतलब है कि ट्रैविस हेड को भारत में खेलना काफी पसंद आता है। उन्होंने पिछले कुछ समय से भारत में शानदार प्रदर्शन किया है। हेड ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में 11 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 533 रन बनाए हैं। हेड ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। फिलहाल ऑरेंज कैप भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास है। कोहली ने 11 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 542 रन बनाए हैं।