Axar Patel Delhi Capitals Captain: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, शनिवार को बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लगाया दिया था। पंत पर बैन के साथ-साथ 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। पंत पर यह कड़ा फैसला दिल्ली कैपिटल्स के तीन बार स्लो ओवर रेट नियम के उल्लंघन के बाद लिया गया है।
अक्षर पटेल संभालेंगे दिल्ली कैपिटल्स की कमान
ऋषभ पंत अब 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। ऐसे मौके पर पंत का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने यह साफ करते हुए बताया है कि आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में टीम की कमान अक्षर पटेल संभालते हुए नजर आएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने बात करते हुए बताया कि ‘रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में अक्षर पटेल टीम को लीड करेंगे।’ पॉन्टिंग के खुलासे से पहले भी अनुमान यही लगाया जा रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स के स्टार अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालते नजर आ सकते हैं। अब हेड कोच रिकी पॉन्टिंग के बयान सामने आने के बाद इस बात की पुष्टि भी हो गई है।
अक्षर दिल्ली के भरोसेमंद खिलाड़ी हैं और टीम के लिए कई मैचों में महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं। मौजूदा सीजन में अक्षर पटेल ने 12 मैचों में बल्ले से 164 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 10 बल्लेबाजों को आउट किया है। अक्षर कप्तानी की जिम्मेवारी संभाल टीम को अहम जीत दिलाने के लिए मैदान पर पूरा दमखम लगाते हुए नजर आ सकते हैं।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में किस खिलाड़ी की एंट्री होगी। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 12 मैच खेले हैं। जिसमें टीम को 6 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली प्वाइंट्स टेबल पर 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है। ऐसे में टीम अगर आने वाले दोनों मुकाबले जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है।