एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित हुए आईपीएल (IPL 2024) के 15वें मुकाबले (RCB vs LSG) में मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ एकतरफा हार मिली है। मेहमान टीम लखनऊ ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेंगलुरु को पछाड़ दिया और मुकाबले को 28 रनों से अपने नाम कर लिया। सुपर जायंट्स कि जीत के हीरो क्विंटन डी कोक और तेज गेंदबाज मयंक यादव रहे। डी कोक ने बल्लेबाजी में 81 रनों का अहम योगदान दिया, तो मयंक यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से 3 बड़े विकेट चटकाए।
टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत के बाद कप्तान केएल राहुल काफी संतुष्ट नजर आये हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा कि यह कुल मिलाकर टीम का एक शानदार प्रदर्शन था। क्विंटन डी कोक ने अपनी अच्छी शुरुआत दी। इससे पहले विपक्षी टीम ने अपनी वापसी की हम गेम में बहुत आगे निकल गए। आरसीबी ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की, तो हमने भी इसी पर चर्चा की कि पिच का सही से इस्तेमाल करके दबाव में नहीं आना है।
कप्तान राहुल ने युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव के प्रदर्शन और उनकी गेंद पर विकेटकीपिंग करने को लेकर आगे कहा कि, 'एक गेंद विकेट के पीछे आकर मेरे हाथ में जोर से लगी थी लेकिन उन्होंने पिछले 2 मुकाबलों में जबरदस्त गेंदबाजी की है। पिछले 2 सीजन से वह चोट की वजह से बाहर बैठे रहे लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत की है और उन्हें भी मालूम है कि 155 से ऊपर की गेंदबाजी करना आसान नहीं है। विकेट के पीछे से उन्हें तेज गेंदबाजी करते देख अच्छा लगता है।'
बता दें कि कप्तान केएल राहुल पिछले मुकाबले में एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे लेकिन इस मैच में उन्होंने टीम की कमान फिर से संभाली और सलामी बल्लेबाजी भी की। केएल राहुल बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 14 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से केवल 20 रन बनाये।