IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स ने बढ़ाया राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ का इंतजार, ऋतुराज गायकवाड़ ने दिलाई अपनी टीम को अहम जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया (Photo: BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स ने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया (Photo: BCCI)

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, 61st Match Report: एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में आयोजित हुए आईपीएल 2024 के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 141/5 का स्कोर बनाया, जवाब में चेन्नई की टीम ने 18.2 ओवर में 145/5 का स्कोर बनाया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने धीमी शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 38 गेंदों पर 43 रन जोड़े। जायसवाल का बल्ला एक बार फिर शांत रहा और उन्होंने 21 गेंदों पर 24 रन बनाये जबकि जोस बटलर भी 25 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये संजू सैमसन ने भी अपनी धीमी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया। उन्होंने 19 गेंदों पर 15 रन बनाये लेकिन अंतिम ओवरों में राजस्थान के दो युवा बल्लेबाजों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 40 रन जोड़े। रियान पराग ने 35 गेंदों पर 47 रन बनाये जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे। ध्रुव जुरेल ने 18 गेंदों पर 28 रनों की जबरदस्त पारी खेली। चेन्नई के लिए सिमरजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए जबकि अन्य गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की और राजस्थान को कम स्कोर पर रोका। अंतिम ओवर में तुषार देशपांडे ने भी 2 विकेट अपने नाम किये।

ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छोर से निभाई अहम जिम्मेदारी

142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम को रचित रविन्द्र ने तेज शुरुआत दी। रविन्द्र ने 18 गेंदों पर 27 रन जड़े जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल रहे। डेरिल मिचेल और कप्तान गायकवाड़ ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया लेकिन मिचेल 22 रन और मोईन अली 10 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिवम दुबे ने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। ऋतुराज एक छोर पर डटे रहे और चेन्नई को टूर्नामेंट की 7वीं जीत दिलाई। इस जीत के साथ चेन्नई ने प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों पर 42 रनों की कप्तानी पारी खेली है। राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट झटके जबकि चहल और बर्गर को 1-1 सफलता मिली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications