आईपीएल 2024 (IPL 2024) का बिगुल बज चुका है और आज टूर्नामेंट का पहला मुकाबला एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में आयोजित होगा। गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच होने वाली भिड़ंत से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। इसके बाद होने वाले दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ होगा। यह मैच शनिवार, 23 मार्च को दोपहर में खेला जायेगा। दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए कप्तान ऋषभ पन्त 15 महीने बाद क्रिकेट फील्ड पर वापसी करेंगे, तो कई युवा भारतीय को भी आईपीएल खेलने का मौका पहली बार मिलेगा।
आईपीएल के 16 साल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक खिताब नहीं जीता है। ऋषभ पन्त की निगाहें ट्रॉफी पर होंगी, जिसमें उनका साथ टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग देते हुए नजर आयेंगे। दिल्ली कैपिटल्स में विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है, तो अनुभवी और युवा गेंदबाजी का मिश्रण भी है। बल्लेबाजी विभाग में पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, यश ढुल, रिकी भुई, जेक फ्रेसर-मैकगर्क का नाम शामिल है, तो ऑलराउंडर्स में मिचेल मार्श, ललित यादव और अक्षर पटेल जैसे दिग्गज मौजूद हैं।
ऋषभ पन्त का साथ विकेटकीपिंग में ट्रिस्टन स्टब्स, शाई हॉप, अभिषेक पोरेल और कुमार कुशाग्रा देते नजर आएंगे। गेंदबाजी में बात करें तो इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव के रूप में अनुभवी भारतीय गेंदबाज हैं, तो विदेशी तेज गेंदबाजों में झाय रिचर्डसन और एनरिक नोर्किया मौजूद हैं।
दिल्ली की टीम पहले चरण में 5 मुकाबले खेलेगी पहला मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा, तो दूसरा राजस्थान रॉयल्स, तीसरा चेन्नई सुपर किंग्स, चौथा कोलकाता नाइट राइडर्स और 5वां मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जायेगा।
पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पन्त (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, झाय रिचर्डसन, इशांत शर्मा।