Delhi Capitals vs Mumbai Indians, 43rd Match Match Report : आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस (Delhi Capitals vs Mumbai Indians) को 12 रनों से मात दी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टूर्नामेंट का 43वां मुकाबला खेला गया और दिल्ली ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के चलते 258 रनों का मुश्किल लक्ष्य मुंबई के सामने रखा था। मुंबई ने इस रिकॉर्ड चेज का पीछा शानदार तरीके से किया लेकिन अंत में 10 रनों से जीत हासिल करने से चूक गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों ने 114 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। जेक फ्रेशर मैकगर्क ने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक जमा दिया। जेक फ्रेशर मैकगर्क ने 27 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। अभिषेक पोरेल ने 27 गेंदों पर 36 रनों की अहम पारी खेली। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये शाई हॉप ने भी 17 गेंदों पर 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में केवल 5 छक्के ही लगाये। अंतिम ओवरों में कप्तान ऋषभ पन्त और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 55 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई।
ऋषभ पन्त ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाये। ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की पारी खेली। स्टब्स ने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाये। अक्षर पटेल ने भी 11 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 250 से ऊपर पहुँचाया।
258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और इशान किशन ने अच्छी शुरुआत की लेकिन एक बड़ी साझेदारी में उसे नहीं बदल पाए। मुंबई का पहला विकेट 35 और दूसरा विकेट 45 के स्कोर पर गिरा। रोहित शर्मा 8 और इशान किशन 20 रन बनाकर फ्लॉप रहे। नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाये। मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या ने तूफानी शॉट खेले और 46 रनों की पारी खेली।
अंतिम ओवरों में टिम डेविड और तिलक वर्मा ने मुंबई को लक्ष्य के करीब पहुँचाया लेकिन तिलक 63 रन और टिम डेविड 37 रन बना पाए। दिल्ली के लिए राशिक सलाम और मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स 5वें स्थान पर आ गई है।