आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में किया जाने वाला है। मिनी ऑक्शन से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ( Sanjay Manjrekar) ने आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc) को लेकर अपनी एक महत्वपूर्ण राय साझा की है। मांजरेकर के मुताबिक मिचेल स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
मांजरेकर का कहना है कि दोनों टीमें सपाट पिच वाले शहर में स्थित हैं और उन्हें स्टार्क जैसे गेंदबाज की जरूरत है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी गेंदबाजी करके अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मांजरेकर ने इस 33 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की हवा में स्विंग कराने और यॉर्कर गेंदबाजी करने की क्षमता की जमकर सराहना की है।
मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है,
जिन टीमों को अपने घरेलू मैच बिल्कुल सपाट पिच पर खेलने हैं, वह स्टार्क को चुन सकती हैं। क्योंकि यह दुनिया का ऐसा गेंदबाज हैं जो अन्य गेंदबाजों की तरह पिच के समीकरण पर निर्भर नही रहता है। यह एक ऐसा गेंदबाज है जो हवा में गेंद को स्विंग कराता है। नई गेंद से और डेथ ओवरों में भी यॉर्कर डाल सकता है। इसलिए मुंबई इंडियंस जैसी टीम में जिनके पास बेहरेनडोर्फ और जसप्रीत बुमराह है, जोफ्रा आर्चर को जाने देना के बाद स्टार्क में दिलचस्पी दिखा सकती हैं।
बता दे की मिचेल स्टार्क पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। स्टार्क ने आखिरी बार आईपीएल 2015 में खेला था। पिछले 8 वर्षों में इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने आईपीएल के लिए अपना नाम नहीं दिया था।
मांजरेकर ने कहा है कि हालांकि आरसीबी के पास रीस टॉपले हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नई गेंद के अच्छे गेंदबाज माने जाते हैं, लेकिन अधिकतर गेंदबाज सपाट पिचों पर संघर्ष करते नजर आते हैं लेकिन स्टार्क और बुमराह ऐसे दो गेंदबाज हैं जो अपनी काबिलियत के दम पर टीम को मैच में वापस ला सकते हैं। यह गेंदबाज पिच की परिस्थितियों पर निर्भर नहीं रहते हैं।