IPL 2024 : 'बैंक बैलेंस ठीक है, चेक टाइम पर...'- पूर्व भारतीय क्रिकेटर का ग्लेन मैक्सवेल पर फूटा गुस्सा 

राजस्थान ने एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को 4 विकेट से हराया (photo: BCCI)
राजस्थान ने एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को 4 विकेट से हराया (photo: BCCI)

Manoj Tiwari Slammed Glenn Maxwell: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सफर के खत्म हो जाने के बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को टूर्नामेंट में उनके खेलने की मानसिकता को लेकर जमकर लताड़ लगाई है। राजस्थान के विरुद्ध हुए एलिमिनेटर मुकाबले में मैक्सवेल गोल्डन डक पर आउट हुए थे।

तिवारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि कैमरन ग्रीन का विकेट गिरने के बाद मैक्सवेल को अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए, उस समय एक साझेदारी निभाने की जरूरत थी। लेकिन उन्होंने पहली ही गेंद से बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और लॉन्ग-ऑन पर कैच आउट हो गए।

जब आप ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं तो बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं- मनोज तिवारी

मैच के बाद क्रिकबज से बात करते हुए, मनोज तिवारी ने आईपीएल में प्रतिबद्धता की कमी के लिए मैक्सवेल की आलोचना की और उन्होंने कहा मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टूर्नामेंट के दौरान बिल्कुल भी सीरियस नहीं थे।

उन्होंने कहा, 'आपको (मैक्सवेल) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत अनुभव है। जब आप ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं, तो आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। लेकिन जैसे ही आप आईपीएल में आते हैं, मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या हो जाता है। ऐसा लगता है कि उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्हें परवाह नहीं है कि वह आउट हो भी जाए। बैंक बैलेंस ठीक है, चेक समय पर उसके पास पहुँच जाएगा। वह रात में गेट-टुगेदर करेंगे, हसेंगे और तस्वीरें क्लिक करवाएंगे।'

गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 में ग्लेन मैक्सवेल 10 मैचों में 5.78 की मामूली औसत से सिर्फ 52 रन ही बना पाए। उनके प्रदर्शन को देखकर अभी से अटकलें लगाई जा रही हैं कि आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी मैक्सवेल को रिलीज़ कर देगी।

मनोज तिवारी ने RCB के प्रदर्शन पर भी बात की

फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के अपने आखिरी 6 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल करके प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था। लेकिन प्लेऑफ में टीम हर विभाग में फेल साबित हुई।

तिवारी ने मेगा इवेंट में आरसीबी द्वारा अपने पहला टाइटल ना जीत पाने की वजह पर बात करते हुए कहा, 'अंतिम परिणाम क्या है? आप जीतने के लिए खेलते हैं। जब बेंगलुरु अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था, तो हम यहीं बैठकर विश्लेषण कर रहे थे कि वे अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे हैं। दिन के अंत में, वे इस बात से खुश हो सकते हैं कि उन्होंने लगातार छह मैच जीतकर क्वालीफाई किया, लेकिन अंतिम परिणाम ट्रॉफी है, जो उनके पास नहीं है। इसलिए समस्या वहीं है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications