Gautam Gambhir on Virat Kohli Strike Rate: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में हर दिन धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। फैंस लीग का पूरा आनंद उठा रहे हैं। हालांकि फैंस की चहेती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा है। टीम लीग में अब तक खेले 9 मुकाबलों में सिर्फ 2 मुकाबले जीत सकी है। आरसीबी की टीम दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार फॉर्म के बाद भी मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।
टीम के खराब प्रदर्शन के बीच विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इन्हीं सवालों के बीच भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली का समर्थन किया है।
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते गौतम गंभीर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर बात करते हुए कहा कि, ‘सबकुछ इसपर निर्भर करता है कि आपकी टीम मैच जीत रही है या नहीं जीत रही है। अगर आपकी टीम मैच जीत रही तो कोई बात नहीं करता लेकिन जब आपकी टीम मैच हारती है तो आप वह सारी चीजों को ढूढते हैं जिससे लगता है कि आपकी टीम मैच हारी है।’
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि ‘आज हर खिलाड़ी का अलग गेम है। जो ग्लेन मैक्सवेल कर सकते हैं वह विराट कोहली नहीं कर सकते हैं या जो विराट कोहली कर सकते हैं वह ग्लेन मैक्सवेल नहीं कर सकते हैं। अगर आप पहले से लेकर आठवें तक एक तरह के खिलाड़ी रखेंगे तो आप 300 भी बना सकते हैं और 30 रनों पर भी आउट हो सकते हैं। एक अच्छी टीम का मतलब यह है कि आप के पास एक अच्छा सेटअप हो हर तरह का खिलाड़ी हो अंत में टीम का जीतना जरूरी है।'
गौतम गंभीर ने अपनी बात जारी रखी और आगे कहा कि, 'अगर आप 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं और आपकी टीम जीतती है तो सब आपकी तारीफ करेंगे लेकिन अगर आप 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं और आपकी टीम हारती है तो हर कोई आपकी बात करते हैं। स्ट्राइक रेट अच्छा होना जरूरी है लेकिन इसका रिलेशन होता है वेन्यू से वहां की परिस्थिति से अगर आपको 4 विकेट 50 रन पर गिर जाते हैं तो आप यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि बल्लेबाज 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करे।'