Virat Kohli : टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारत की टीम का चयन किया है। उन्होंने एक बेहद ही चौंकाने वाला फैसला अपनी इस टीम में किया है। संजय मांजरेकर ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। इसके अलावा उन्होंने हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को भी अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है।
संजय मांजरेकर ने अपनी इस टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल का चयन किया है। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन को रखा है और विराट कोहली को बाहर कर दिया है। ये काफी चौंकाने वाला फैसला कहा जा सकता है, क्योंकि विराट कोहली आईपीएल 2024 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन मांजरेकर ने उनको अपनी टीम में नहीं सेलेक्ट किया है।
मांजरेकर ने चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत का चयन विकेटकीपर के तौर पर किया है। इसके अलावा केएल राहुल को भी विकेटकीपर के तौर पर चुना है। स्पिनर्स के तौर पर मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को चुना है। उन्होंने ऑलराउंडर के तौर पर ना तो हार्दिक पांड्या और ना ही संजू सैमसन का सेलेक्शन किया है।
सबसे चौंकाने वाला चयन संजय मांजरेकर ने तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में किया है। उन्होंने कुल मिलाकर 5 तेज गेंदबाज चुने हैं। इसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मेन बॉलर के तौर पर सेलेक्ट किया है लेकिन तीसरे गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह को नहीं चुना है। इसकी बजाय मांजरेकर ने केकेआर के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा और राजस्थान रॉयल्स के अवेश खान पर भरोसा जताया है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव को भी उन्होंने सेलेक्ट किया है। जबकि क्रुणाल पांड्या को भी उन्होंने अपनी इस टीम में जगह दी है। कुल मिलाकर संजय मांजरेकर की अगर इस टीम को देखें तो काफी चौंकाने वाली कही जा सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए संजय मांजरेकर की भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अवेश खान, मयंक यादव और क्रुणाल पांड्या