IPL 2024: RCB को लगेगा बड़ा झटका! KKR के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो सकता है स्टार खिलाड़ी

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते ग्लेन मैक्सवेल (Photo Courtesy: IPLt20.com)
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते ग्लेन मैक्सवेल (Photo Courtesy: IPLt20.com)

Glenn Maxwell Ruled Out Next RCB Match vs KKR : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मौजूदा सीजन में आरसीबी का खराब फॉर्म जारी है। टीम अब तक सिर्फ एक मुकाबला अपने नाम कर सकी है। टीम के इसी खराब फॉर्म के एक और बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आरसीबी के अगले मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं। मैक्सवेल चोटिल हैं और वह अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं।

Ad

केकेआर के खिलाफ मैच से भी बाहर हो सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल

ईएसपीएन के अराउंड द विकेट शो में बात करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि, ‘वास्तव में मेरे कूल्हे में थोड़ा खिंचाव आ गया है। इसलिए मुझे रिकवरी में कुछ और दिनों का समय लगेगा। मेरे पास ट्रेनिंग के लिए कुछ और समय है। मैं खुद को सही रखने के लिए लगातार कोशिश कर रहा हूं। अगर खुद को उपलब्ध रखने के लिए कोई जगह होगी तो मैं बिल्कुल उस जगह को भरूंगा। यह उन बातों में से एक नहीं है जहां मैंने एक तारीख तय की है कि मैं तीन मैचों के लिए बाहर रहूंगा और फिर जब भी मैं तैयार रहूंगा वापस आ जाऊंगा।’

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहने को लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि, ‘मेरा आत्विश्वास काफी कम था। मैंने नेट में कुछ अच्छे सेट गुजारे थे। मैं मैच से पहले फाफ के पास गया और कहा देखो मुझे लगता है हमें मेरी जगह किसी और को आजमाने की जरूरत है। यही बात मैंने कोच एंडी फ्लावर के साथ भी की थी।’

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अब तक काफी खामोश नजर आया है। दिग्गज ऑलराउंडर ने मौजूदा सीजन में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 32 रन निकले हैं। हालांकि मैक्सवेल अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और शानदार कमबैक के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में ब्रेक के बाद फैंस यही उम्मीद करेंगे की ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर चले और वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में अहम भूमिका निभाए। आरीसीबी को अगर आईपीएल 2024 में वापसी करनी है तो मैक्सवेल का फॉर्म में आना टीम के लिए काफी जरूरी है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications