IPL 2024 : RCB में हुई दिग्गज बल्लेबाज की एंट्री, गुजरात को मिली पहले बल्लेबाजी

IPL 2024 में पहली बार GT और RCB की टक्कर हो रही है (Photo Courtesy : IPL Website)
IPL 2024 में पहली बार GT और RCB की टक्कर हो रही है (Photo Courtesy : IPL Website)

Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru, 45th Match Toss Report : आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज 45वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। रविवार को खेले जा रहे पहले मुकाबले की टॉस मेहमान टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है तो आरसीबी ने 1 अहम बदलाव अपनी टीम में किया है।

आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को अपनी टीम शामिल किया है कई मैचों में बाहर बैठने के बाद मैक्सवेल अब मैदान पर वापसी करने को तैयार है गुजरात। ग्लेन मैक्सवेल ने अपना पिछला मुकाबला 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। अभी तक खेले 6 मुकाबलों में मैक्सवेल ने 32 रन बनाये है जिसमें 3 बार वह शून्य पर आउट हो चुके हैं।

IPL 2024 के 45वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

गुजरात टाइटन्स : शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमारजाई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख़ खान, राशिद खान, आर साईं किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद।

इम्पैक्ट खिलाड़ी : संदीप वारियर, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

इम्पैक्ट खिलाड़ी : अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप, विजयकुमार विषाक।

यह पहला मौका होगा जब गुजरात और बेंगलुरु की टीम इस सीजन में आमने-सामने होंगी। अंक तालिका में दोनों टीमें टॉप 4 से बाहर चल रही है। एकतरफ गुजरात ने 9 में से 4 जीत हासिल की है तो आरसीबी ने 9 में से केवल 2 ही मुकाबले जीते है।

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 मुकाबले खेले गए, जिसमें 1 में आरसीबी ने जीत प्राप्त की है तो 2 में टाइटन्स को जीत मिली है। बता दें कि गुजरात ने अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गंवा दिया था जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी थी। आरसीबी के लिए यह आईपीएल सीजन लगभग खत्म हो चुका है लेकिन गुजरात टीम को अंतिम 4 में जगह बनाने के लिए पूरा जोर लगाना होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now