IPL 2024 : जसप्रीत बुमराह की खतरनाक यॉर्कर के आगे सुनील नरेन हुए बेबस, टी20 क्रिकेट में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Neeraj
सुनील नरेन गोल्डन डक पर हुए आउट (Photo Courtesy : IPL X Snapshots)
सुनील नरेन गोल्डन डक पर हुए आउट (Photo Courtesy : IPL X Snapshots)

Magical Yorker, Sunil Narine Bowled by Jasprit Bumrah: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहे इस मैच में बारिश का खलल पड़ने की वजह से अब दोनों टीमें 16-16 ओवर खेलेंगी। हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है जो उनकी टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ है। मेजबान टीम को शुरुआती ओवरों में ही झटके लगे। इस दौरान जिस तरह से जसप्रीत बुमराह ने सुनील नरेन को बोल्ड करके पवेलियन भेजा, उस वाकये ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

जसप्रीत बुमराह ने सुनील नरेन को किया चारों खाने चित

बाएं हाथ के बल्लेबाज सुनील नरेन इस सीजन में गजब की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हालाँकि, जसप्रीत बुमराह के आगे उनका फॉर्म काम नहीं आया। केकेआर की पारी का दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया और नरेन स्ट्राइक पर थे। बुमराह ने ऑफ स्टंप पर एक बढ़िया यॉर्कर गेंद फेंकी और नरेन जब तक बल्ला नीचे लेकर आये, तब तक गेंद विकेटों में घुस गई थी। नरेन को कुछ समझ ही नहीं आया कि उनके साथ क्या हुआ और उनका बल्ला तक नहीं हिला। नरेन गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

आप भी देखें यह वीडियो:

इसी के साथ वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। अब नरेन टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार डक (44 बार) पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स 43 बार इस अनचाही लिस्ट में शामिल है।

फिल साल्ट और श्रेयस अय्यर ने भी किया निराश

सुनील नरेन के अलावा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में अपने खराब प्रदर्शन से फैंस को निराश किया। साल्ट 5 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अय्यर 7 रन बनाकर चलते बने। हालाँकि, वेंकटेश अय्यर ने 42 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को मुश्किल से बाहर निकालने में अहम भूमिका जरूर निभाई।

गौरतलब हो कि केकेआर की टीम का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उसने अब तक खेले 11 में से 8 मैचों में जीत हासिल की और अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। आज के मैच में कोलकाता की कोशिश जीत दर्ज करने की है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now