Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians, 60th Match Toss Report : आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच से पहले तेज बारिश हुई, जिसके चलते टॉस में काफी देरी देखी गई लेकिन अब टॉस हो गई है। मेहमान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर टीम में नीतीश राणा की वापसी हुई है, उन्हें अंगक्रिश रघुवंशी के स्थान पर खिलाया गया है। मुकाबला देरी से शुरू हुआ जिसके चलते ओवरों में कटौती देखने को मिली है। यह मुकाबला अब 16-16 ओवरों का खेला जायेगा।
IPL 2024 के 60वें मुकाबले में KKR और MI की प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा।
मुंबई इंडियंस : नमन धीर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, अंशुल कम्बोज, पियूष चावला, नुवान तुषारा, जसप्रीत बुमराह।
बता दें कि अगर बारिश के चलते यह मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों में 1-1 अंक बाँट दिया जायेगा। केकेआर 12 मुकाबलों में 17 अंकों के साथ प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर जाएगी जबकि मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है और इस मैच में 1 अंक मिलने के बाद उनके 13 मैच में 9 अंक ही होंगे। फ़िलहाल अंक तालिका में केकेआर 8 जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई 4 जीत और 8 हार के साथ 8वें स्थान पर काबिज है।
आईपीएल इतिहास में मुंबई और कोलकाता के बीच कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 23 मैचों में जीत प्राप्त की है जबकि 10 में केकेआर को जीत नसीब हुई है। ईडन गार्डंस में दोनों टीमों के बीच अभी तक 10 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें मुंबई ने 7 और केकेआर ने 3 जीते है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कोलकाता का पलड़ा मुंबई के खिलाफ भारी नजर आ रहा है।