Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians, 60th Match Toss Delayed: कोलकाता के ईडन गार्डंस में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से अपडेट दी है कि इस मुकाबले के टॉस में देरी होगी क्योंकि मैदान पर लगातार तेज बारिश गिर रही है। आईपीएल ने अपने पोस्ट में लिखा कि, 'कोलकाता से जानकारी यह है कि मैदान पर कवर्स बिछे हुए हैं और बारिश के चलते टॉस में देरी है। आगे की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिये।'
ईडन गार्डंस में हो रही है तेज बारिश
मौजूदा दृश में बारिश अभी भी लगातार जारी है। इस बीच दोनों तरफ के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में मस्ती कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस के दिग्गज बलेबाज सूर्यकुमार यादव केकेआर के ड्रेसिंग रूम में है और वह कोच चंद्रकांत पंडित की उपस्थिति में वेकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर के साथ बातचीत कर रहा है। बारिश होने के कारण ईडन गार्डन्स के पूरे मैदान पर सफेद कवर्स बिछी हुई है। यदि आप नहीं जानते हैं, तो यहां अच्छी बात यह है कि वे कोलकाता में पूरे मैदान को कवर करते हैं जैसे श्रीलंका के मैदानों पर किया जाता है।
बता दें कि अगर बारिश के चलते यह मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों में 1-1 अंक बाँट दिया जायेगा। केकेआर 12 मुकाबलों में 17 अंकों के साथ प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर जाएगी जबकि मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है और इस मैच में 1 अंक मिलने के बाद उनके 13 मैच में 9 अंक ही होंगे। फ़िलहाल अंक तालिका में केकेआर 8 जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई 4 जीत और 8 हार के साथ 8वें स्थान पर काबिज है।
आईपीएल इतिहास में मुंबई और कोलकाता के बीच कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 23 मैचों में जीत प्राप्त की है जबकि 10 में केकेआर को जीत नसीब हुई है। ईडन गार्डंस में दोनों टीमों के बीच अभी तक 10 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें मुंबई ने 7 और केकेआर ने 3 जीते है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कोलकाता का पलड़ा मुंबई के खिलाफ भारी नजर आ रहा है।