KKR vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने चुनी पहले गेंदबाजी, KKR के खिलाफ लौटे दो दिग्गज खिलाड़ी

Rahul
राजस्थान टीम में लौटे जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन (Photo Courtesy : BCCI)
राजस्थान टीम में लौटे जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन (Photo Courtesy : BCCI)

KKR vs RR, 31st Match Toss Report : कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 31वां मुकाबला खेला जा रहा है। अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रही केकेआर और आरआर टीम के बीच हुए टॉस को मेहमान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रॉयल्स की टीम में दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन (Jos Buttler and Ravichandran Ashwin) की वापसी हुई है, तो केकेआर टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

टॉस जीतने के बाद मेहमान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि, 'हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। यहाँ लक्ष्य का पीछा करना ही बेहतर रहेगा। ईडन गार्डंस के ऐतिहासिक मैदान पर लौटकर उत्साहित हूँ और इस मैदान पर एक अनोखी वाईब आती है। जोश बटलर और रविचंद्रन अश्विन इस मुकाबले के लिए उपलब्ध थे, तो वे टीम में वापस आ रहे हैं।'

टॉस हारने और पहले बल्लेबाजी मिलने पर मेजबान टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि, 'हम भी पिछले मुकाबले की तरफ पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। सुनील नरेन जब भी गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें पढ़ पाना मुश्किल होता है। हम चाहते हैं कि जैसा वह प्रदर्शन करते हैं वैसा ही करें हम। अपनी सेम टीम के साथ खेल रहे हैं।'

IPL 2024 के 31वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंग्क्रिश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा।

इम्पैक्ट खिलाड़ी : सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमनुल्लाह गुरबाज।

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन।

इम्पैक्ट खिलाड़ी : जोस बटलर, कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नांद्रे बर्गर।

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के आमने-सामने का रिकॉर्ड बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 14 में केकेआर और 13 में आरआर को जीत मिली है। हालांकि ईडन गार्डंस में मेजबान टीम का पलड़ा रॉयल्स के खिलाफ भारी रहा है। इस मैदान पर खेले गए अभी तक 9 मुकाबलों में कोलकाता ने 6 व राजस्थान ने 3 में जीत हासिल की है।

Quick Links