आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 15वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित हुआ और इस मुकाबले को मेहमान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने एकतरफा अपने नाम कर लिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB vs LSG ) को 28 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 181-5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसे पाने में मेजबान टीम 28 रन दूर रह गई। लखनऊ के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कोक ने 81 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी और पिच को लेकर उन्होंने मैच के बाद अहम प्रतिक्रिया दी है।
मैच खत्म होने के बाद क्विंटन डी कोक ने बेंगलुरु मैदान की पिच को लेकर कहा कि, 'आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना इस मैदान पर मुश्किल होता है। आपको नहीं मालूम कि कितना स्कोर सही रहेगा और मुझे लगा कि 180 रन भी काफी नहीं हैं। पिच पर गेंद रुक कर आ रही थी साथ ही बाउंस भी ले रही थी। इसलिए मैं खुलकर नहीं खेल पाया। मुझे पारी को कंट्रोल करके रखना था और अंत तक बल्लेबाजी करनी थी। हमने गलत समय पर विकेट गंवा दिए और मैंने अंत तक बल्लेबाजी का प्लान किया।
क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने लखनऊ टीम के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को लेकर डी कोक ने कहा कि, 'उन्हें अपनी टीम पा कर हम खुश हैं। वह इस समय बोलिंग रॉकेट बने हुए हैं। वह अपने आप को सरल रखते हैं क्योंकि तेज गति से गेंदबाजी करने वाले युवा खिलाड़ी अलग-अलग चीजें आजमाने में फंस सकते हैं, इसलिए वह अपनी सरलता बनाये रखते हैं।' आपको बता दें कि क्विंटन डी कोक की 81 रनों की अहम पारी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुना गया। मयंक यादव के 4 ओवर के तेज और जबरदस्त स्पेल को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया मयंक ने 14 रन देकर 3 बड़े विकेट हासिल किये थे।