Delhi Bomb Threats : दिल्ली-एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों में बम रखने से सम्बन्ध में कई ईमेल मिले हैं। एक ही समय पर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों भरे मेल स्कूल प्रशासन के पास आये हैं। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्कूलों से अब तक कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है, अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। धमकी मिलने वाले स्कूलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा कई स्कूलों को धमकी भरा ईमेल नहीं मिलने के बावजूद एहतियात के तौर पर बच्चों को घर भेजा जा रहा है। स्कूलों के अलावा दिल्ली पुलिस ने सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। ऐसे में आईपीएल (IPL 2024) के 2 और मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होने है जिसको लेकर भी सुरक्षा का ध्यान रखा जायेगा।
हालांकि आईपीएल या दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अभी तक मैचों को स्थानान्तिरित या रद्द करने का कोई आधिकारिक मेल नहीं आया है लेकिन बम फोड़ने की धमकियों को दिल्ली पुलिस हल्के में नहीं लेगी। दिल्ली कैपिटल्स अपने होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में 2 और मुकाबले खेलेगी। अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 मई को आयोजित होगा, तो उसके एक हफ्ते बाद 14 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली लेग का अंतिम मुकाबला खेला जायेगा। ऐसे में सभी खिलाड़ी दिल्ली में ठहरे हुए हैं और लगतार अभ्यास कर रहे हैं, इसलिए सुरक्षा को देखते हुए खिलाड़ियों पर भी प्रशासन की नजरें बनी रहेंगी। स्कूलों को मिल रही लगातार धमकियों का असर आईपीएल मैच पर भी पड़ सकता है।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आज सुबह मिली स्कूलों में बम की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया है। दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और परिस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं। आप सभी से अनुरोध है कि कानून पर भरोसा रखें और शांति बनाए रखें।'
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक आईपीएल के 17वें सीजन में 11 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 5 में जीत और 6 में हार का सामना किया है।