IPL 2024 : MI कप्तान हार्दिक पांड्या ने रोहित, बुमराह और सूर्यकुमार यादव के जबरदस्त प्रदर्शन पर दी अहम प्रतिक्रिया

कप्तान हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह (Photo Courtesy : BCCI/IPL)
कप्तान हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह (Photo Courtesy : BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कल रात खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) को करारी शिकस्त दी। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टूर्नामेंट की दूसरी जीत प्राप्त कर ली है। इससे पहले टीम ने अपने शुरूआती तीन मुकाबले गंवा दिए थे लेकिन अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम जीत की राह पर लौट आई है। आरसीबी के खिलाफ मिली जीत में टीम के दिग्गज खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, जिसमें जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे ऊपर है। मैच खत्म होने के बाद कप्तान हार्दिक ने तीनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और टीम की जीत पर भी अहम बयान दिया।

मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये हार्दिक पांड्या ने कहा कि, 'जीत के बाद अच्छा महसूस हो रहा है क्योंकि जीतना हमेशा अच्छा होता है और जिस तरह से हमने जीत हासिल की, वह शानदार था। इम्पैक्ट प्लेयर से हमें अतिरिक्त गेंदबाज का उपयोग करने का मौका मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिस तरह से रोहित और ईशान ने बल्लेबाजी की, हमारे लिए मैच को जल्दी खत्म करना महत्वपूर्ण था। हमने जब लक्ष्य को कम होते देखा तो हमने रन रेट बढ़ाने का सोचा।'

हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर आगे कहा कि, 'मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी टीम में बुमराह है। वह ऐसा बार-बार करते है, जब भी मैं उनसे गेंदबाजी की पूछता हूं तो वह विकेट लेते हैं। वह नेट्स पर कड़ा अभ्यास करते हैं। उनके पास बहुत अनुभव और आत्मविश्वास है। जब सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक बनाया तो मैंने उनसे कहा कि फिर से स्वागत है। मैं उनके लिए विपक्षी कप्तान भी रहा हूं। वह ऐसी जगह गेंद मारता है कि मैंने कभी किसी बल्लेबाज को ऐसे हिट करते नहीं देखा।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now