IPL में अगले तीन साल तक दिखता रहेगा MI के दिग्गज खिलाड़ी का जलवा, वीडियो में खुद किया कंफर्म

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं पीयूष चावला (Photo Courtesy: Twitter)
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं पीयूष चावला (Photo Courtesy: IPL)

Piyush Chawla on his IPL Career: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। मुंबई की टीम पूरे टूर्नामेंट में अब तक संघर्ष करते हुए नजर आई है। टीम ने लीग में 11 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 3 जीत हासिल कर पाई है। मुंबई को 8 मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हालांकि मुंबई के खराब प्रदर्शन के बीच टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इन्हीं खिलाड़ियों की लिस्ट में एक बड़ा नाम दिग्गज फिरकी गेंदबाज पीयूष चावला का भी है।

Ad

सीजन के शुरुआत में माना जा रहा था कि पीयूष के आईपीएल करियर का यह आखिरी सीजन होगा लेकिन शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के बाद दिग्गज गेंदबाज ने खुद बता दिया कि वह अभी आईपीएल छोड़ने के मूड में नहीं हैं और आने वाले 3 सीजन तक खेलते रहेंगे।

Ad

मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पीय़ूष चावला नितीश राणा और केकेआर के एक अन्य मेंबर के साथ हंसते हुए मिलते नजर आ रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान पीयूष चावला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘अगले तीन साल तक मैं आईपीएल खेलूंगा अगले साइकल में भी।’ पीयूष चावला के बयान से साफ हो गया है कि वह अभी आईपीएल में अपनी चमक दिखाते रहेंगे।

मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा आईपीएल खेल रहे पीयूष चावला लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ रिंकू सिंह का विकेट लेकर इतिहास रचा था।

दरअसल, मुकाबले में पीयूष चावला ने सीएसके के पूर्व दिग्गज ड्वेन ब्रावो को पछाड़कर आईपीएल के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। पीयूष के नाम 189 इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबलों में 184 विकेट दर्ज हैं। जबकि ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में 183 विकेट झटके थे। लिस्ट में पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल का नाम है। चहल ने 155 आईपीएल मुकाबलों में 200 विकेट अपने नाम किए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications