Mitchell Starc on Impact Player Rule : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम की वजह से बल्लेबाजों को खुली छूट मिल जाती है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में ये नियम नहीं होगा और तब देखने वाली बात होगी कि वहां पर भी इतने हाई-स्कोरिंग मैच होते हैं या नहीं।
दरअसल आईपीएल 2023 से एक नया नियम इम्पैक्ट प्लेयर आईपीएल में लागू किया गया था। इसके तहत टीमें प्लेइंग इलेवन के अलावा एक और खिलाड़ी को मैच में खिला सकती हैं। आईपीएल 2024 के दौरान 'इम्पैक्ट प्लेयर' का नियम काफी चर्चा में रहा है और रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज समेत कई भारतीय खिलाड़ी इससे खुश नहीं है। इन प्लेयर्स ने इस नियम की आलोचना की है।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर मिचेल स्टार्क की प्रतिक्रिया
वहीं जब मिचेल स्टार्क से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इससे कप्तान को ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
इंटरनेशनल क्रिकेट में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम नहीं है। अब इससे रनों पर क्या फर्क पड़ता है ये देखने वाली बात होगी। मुझे लगता है कि इससे काफी फर्क पड़ जाएगा। जब इम्पैक्ट प्लेयर नहीं होता है तो फिर टीम के बैलेंस की बात होती है। आपके ऑलराउंडर की अहमियत तब बढ़ जाती है। कप्तान को भी तब एक अलग रणनीति बनानी पड़ती है, जब आपके पास 11 ही खिलाड़ी होते हैं। आईपीएल में पहली बार इस नियम का प्रयोग करना दिलचस्प रहा। इस नियम की वजह से बल्लेबाजी काफी लंबी हो जाती है और पावरप्ले में बल्लेबाजों को खुलकर खेलने से डर नहीं लगता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ इस नियम की वजह से इस बार आईपीएल में इतने ज्यादा रन बने हैं। बल्कि कई बेहतरीन पारियां भी हमें देखने को मिली हैं।
आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। इससे पहले वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन इस मैच में 3.5 ओवरों में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। इनमें से तीन विकेट तो उन्होंने अपने आखिरी ओवर में लिए और मैच वहीं पर समाप्त कर दिया।